हरिद्वार में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, भाजपा नेता अमरदीप चौधरी की गोली मारकर हत्या, मामले से जुड़े दो आरोपी पुलिस की हिरासत में
उत्तराखंड,चंडीगढ़ 6 फरवरी 2023 (नवीन चन्द्र पोखरियाल, सचित गौतम)
उत्तराखंड के हरिद्वार गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अमरदीप छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता थे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने जगजीतपुर में स्थित अमरदीप चौधरी के घर में घुसकर उन्हें गोलियों से भून डाला। अमरदीप को गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने इस मामले में अभी तक दो आरोपियों को पकड़ा है। यह दोनों आरोपी मुजफ्फरनगर के बताए जा रहे हैं और इनसे पूछताछ जारी है।
अभी फिलहाल हत्या का यह मामला लेनदेन का दिखाई दे रहा है। पकड़े गए आरोपियों से पूरी पूछताछ के बाद ही हत्या के सही कारण सामने आएंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरदीप चौधरी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र संघ से की थी। उनके खिलाफ कनखल थाने में कई मुकदमे दर्ज हो चुके थे और उन पर बीते दिनों गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गई थी।
इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतन्त्र कुमार ने मीडिया को बताया कि इस मामले में हत्यारों ने अमरदीप चौधरी के दो दोस्तों पर भी गोली चलाई थी जो अभी अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस उनसे भी विस्तृत पूछताछ कर रही है। एसपी सिटी ने आगे बताया कि प्रथमदृष्टया यह मामला आपसी लेन देन का दिखाई दे रहा है। इस जघन्य हत्या में राजकुमार और उनके बच्चों के नाम सामने आए हैं जो प्रौपर्टी के काम में मृतक अमरदीप चौधरी के पार्टनर थे। ये आरोपी उत्तर प्रदेश के मेरठ और मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। पुलिस इस मामले में अपनी कार्रवाई कर रही है और जल्द ही हम हत्यारों को गिरफ्तार कर लेंगे।