उत्तराखंड में एकबार फिर से दागदार हुआ शिक्षक का पेशा, ट्यूशन टीचर ने 9 साल की बच्ची के साथ की दरिंदगी, आरोपी टीचर गिरफ्तार
देहरादून, उत्तराखंड 24 फरवरी 2023 (नवीन चन्द्र पोखरियाल)
देवभूमि उत्तराखंड से गुर शिष्य परम्परा को कलंकित करने वाली खबर सामने आई है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 9 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार के आरोप में पुलिस ने ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार किया है। तबीयत खराब होने के पश्चात् बच्ची ने घरवालों को आपबीती बताई, तत्पश्चात, क्लेमनटाउन थाने में अपराधी के खिलाफ शिकायत दी गई थी।
देहरादून पुलिस के मुताबिक, एक व्यक्ति ने बताया कि पिछली 17 फरवरी को उनकी 9 वर्षीय बेटी की तबीयत खराब हो गई, जिसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। वही दोबारा तबीयत खराब होने पर बच्ची ने मां को बताया कि ट्यूशन अध्यापक अनिल राणा उसके साथ लंबे वक़्त से गलत काम कर रहा है। अपराधी ने किसी को भी इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस ने अपराधी पर बलात्कार, पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
इस घटनाक्रम के बारे में क्लेमनटाउन, देहरादून के थानाध्यक्ष सतेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि अपराधी अनिल राणा पुत्र भीम बहादुर निवासी भारुवाला ग्रांट बैल रोड क्लेमनटाउन को बृहस्पतिवार दोपहर भारूवाला से गिरफ्तार कर लिया गया। अदालत में पेशी के पश्चात् उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। आरोपी के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।