उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने भाजपा प्रत्याशी डाॅ परमिंदर शर्मा के लिए मांगे वोट
आनंदपुर साहिब (सचित गौतम)
पंजाब का चुनावी प्रचार अपने पूरे यौवन पर है ।इस चुनावी समर में अब हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर भी उतर गए हैं। उन्होंने आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डाॅ परमिंदर शर्मा के हक मे कई गांवों में चुनाव प्रचार किया व डाॅ परमिंदर शर्मा के लिए वोट मांगे ।चुनाव प्रचार दौरान उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने गांव बास में आमजन को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि मै आपके बीच से ही निकला हूँ, आज मैं मंत्री बनकर आपके बीच नहीं आया हूँ सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में आया हूँ। उन्होंने आमजन से सहयोग मांगते हुए भाजपा के प्रत्याशी डाॅ परमिंदर शर्मा के पक्ष मे वोट डालने का निवेदन किया।
ये भी उपस्थित थे
इस अवसर पर मनोहर लाल दिवेद्धी, सुनील दत्त, गुरु दत्त, अरुण शर्मा, अरविंद शर्मा, विनोद कुमार, राजीव रोजी, ओम दत्त, राकेश कुमार, बलराज फौजी, अशोक कुमार, सोम नाथ, जीवन कुमार, बरजेश कुमार, सतीश कुमार कालू, तेलू राम, राकेश शर्मा पम्मी, श्रीमती पुष्पा देवी, सरिता शर्मा, शुभ लता, शशि बाला, रेखा, अनीता, सोनिया, संदीप काकू रोपड़, रोहन दिवेद्धी (मंच सचिव) बबलू के आलावा भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।