भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों के लिए ईसीएचएस के अंतर्गत प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए ईसीएचएस पोर्टल पर आश्रितों की जानकारियां अपलोड कराना हुआ अब अनिवार्य

0

नैनीताल, उत्तराखंड 28 जुलाई 2022 (नवीन चन्द्र पोखरियाल)

ईसीएचएस (पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना) के अंतर्गत अब पूर्व सैनिकों (पत्नी को छोड़कर) अपने आश्रितों (माता-पिता एवं 18 वर्ष से अधिक उम्र तक के बच्चे) का इनकम सर्टिफिकेट एवं जीवित प्रमाण पत्र ईसीएचएस पोर्टल के माध्यम से 31 अक्टूबर 2022 तक अपलोड कराना आवश्यक व अनिवार्य कर दिया गया है।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए ईसीएचएस हेमपुर के प्रभारी अधिकारी ले. कर्नल वीरेंद्र बहादुर सिंह पाल ने बताया कि ईसीएचएस पोर्टल में जीवित प्रमाण पत्र एवं अन्य जानकारियां अपलोड कराने के लिए ईसीएचएस पोर्टल 01 अगस्त 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक उपलब्ध रहेगा।

ईसीएचएस हेमपुर के प्रभारी अधिकारी ने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त पूर्व सैनिक के 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले आश्रित बच्चों व माता -पिता को अपने इनकम सर्टिफिकेट में पिछले 2 वर्षों का का इनकम टैक्स रिटर्न का फार्म 26एएस जमा करवाना भी अनिवार्य है और यह सब उपलब्ध न होने की स्थिति में तहसील से इनकम सर्टिफिकेट इस आशय का बनवाना होगा कि यह व्यक्ति कुछ नहीं कमाते हैं और उसकी मासिक आय 9000/- (मंहगाई भत्ता छोड़कर) से कम है। उस सार्टीफिकेट को अपलोड कराना होगा।

उन्होंने आगे बताया कि आश्रित हर महीने 9000/- (मंहगाई भत्ता छोड़कर) से अधिक नहीं कमाते हैं और अगर हर महीने 9001/- भी कमाता हो तो उसको ये सुविधाएं प्राप्त नहीं हो सकेंगी। पूर्व सैनिक के 18 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का और उनके माता पिता का यदि पेन कार्ड अब तक नहीं बना है तो वह पहले तुरंत बनवाना होगा क्योंकि 26एएस का फार्म पेन कार्ड के द्वारा ही निकलता है।

ईसीएचएस हेमपुर के प्रभारी अधिकारी ले. कर्नल वीरेंद्र बहादुर सिंह पाल ने आगे बताया कि सभी पूर्व सैनिक एवं वीरांगना अपने -अपने ईसीएचएस कार्ड को 31 अक्टूबर 2022 तक अवश्य अपलोड करा लें अन्यथा 1 नवम्बर 2022 के पश्चात पूर्व सैनिकों के आश्रित माता पिता तथा आश्रित बच्चों का ईसीएचएस कार्ड ब्लाक हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *