अंतर्राष्ट्रीय खबर -भारतीयों पर हिंसा का मामला,अमेरिका में हेट क्राइम के मामले बढ़े, न्यूयॉर्क में बुजुर्ग सिख पर हमला और बदसलूकी, पीट-पीट कर किया लहूलुहान
नई दिल्ली 5 अप्रैल 2022 (नवीन चन्द्र पोखरियाल, सचित गौतम)
अमेरिका से हिंसा की एक बड़ी खबर सामने आई है। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में इस सप्ताहांत में एक बुजुर्ग सिख व्यक्ति के साथ कथित तौर पर मारपीट और बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। अधिकारियों के मुताबिक इस मामले को लेकर वह स्थानीय पुलिस के साथ लगातार संपर्क में बने हुए हैं और जांच कर रहे हैं। अमेरिका में जनवरी के बाद से इस तरह का यह दूसरा मामला है। सोशल मीडिया पर साझा की गयी तस्वीरों में बुजुर्ग सिख व्यक्ति को खून से लथपथ पगड़ी और कपड़ों में देखा जा सकता है।
समुदाय आधारित नागरिक और मानवाधिकार संगठन ‘द सिख कोएलिशन’ ने कहा कि वह रविवार की सुबह न्यूयॉर्क के क्वींस में बुजुर्ग सिख व्यक्ति पर हुए कथित हमले से अवगत है। संगठन ने कहा, ‘‘हम इस घटना के बारे में अधिक जानकारियां जुटाने के लिए रिचमंड हिल संगत (समूह) के संपर्क में हैं। हम इस घटना को लेकर तेजी से अपना काम कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या किया जा सकता है।”
क्वींस बरो के अध्यक्ष डोनोवन रिचर्ड्स ने भी ट्वीट किया कि उनका कार्यालय रिचमंड हिल में हुई इस घटना से अवगत है और इस कथित हमले के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए न्यूयॉर्क शहर के पुलिस विभाग से संपर्क कर रहा है।