पंजाब में चुनावों को लेकर ISI ने रची खतरनाक साजिश, भारत ने बनाया ऐसा प्लान
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए लगातार आतंकी साजिश रच रही है। खबर है कि पंजाब (Punjab) को अशांत करने के लिए खालिस्तानी बब्बर खालसा नाम के संगठन की मदद ली जा रही है।
पाकिस्तान समेत दुनिया के दूसरे देशों में मौजूद खालिस्तानी गुटों को भी इस काम के लिए एक्टिव किया जा रहा है। खुफिया एजेंसियों ने खालिस्तानी गुटों के सोशल मीडिया पर भी कई सीक्रेट मैसेज Intercept किये हैं जिनमें पंजाब विधान सभा चुनावों के डिस्टर्ब करने के साथ वहां पर अशांति फैलाने की साजिश रचने का खुलासा हुआ है।
आपको बताते चलें कि इस काम के लिए ISI पंजाब की जेलों में बंद अपराधियों का भी इस्तेमाल करने की फिराक में है। ऐसी ही कुछ योजनाओं के तहत एक ओर पंजाब की सीमा के अंदर नशे की खेप पहुंचाई जा रही है। बीते 4 दिन में BSF द्वारा सीज किए गए दो बड़े कंसाइनमेंट पाकिस्तान की इसी साजिश की ओर तगड़ा इशारा कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार ठंड के मौसम में कोहरा होने की सूरत में पाकिस्तानी एजेंसी ISI अपनी साजिश का ताना बाना बुन रही है। वहीं दूसरी ओर खुफिया एजेंसी को यह इनपुट मिला है कि पंजाब की अलग-अलग जेल में बंद खूंखार कैदी वहां पर बंद दूसरे सामान्य कैदियों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।
पिछले दिनों खुफिया एजेंसियों ने ये खुलासा किया था कि ISI उत्तर प्रदेश के RSS से जुड़े नेताओं पर हमला करवाने की तैयारी कर रही है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही में ISI ने पंजाब के कुछ अपराधियों से संपर्क साधा है जिन्हें उत्तर प्रदेश जाकर हथियारों की डिलीवरी करने के निर्देश दिए हैं, ताकि उन हथियारों से संघ से जुड़े नेताओं पर हमला कराया जा सके।
पाकिस्तान से आ रहे खतरे से निपटने और पंजाब में बढ़ रहे आतंकवाद को रोकने के लिए गृह मंत्रालय अब पंजाब में ज्वाइंट काउंटर आपरेशन सेंटर बनाने पर विचार कर रहा है। इस सेंटर में एनआईए, रॉ, आईबी ,पंजाब पुलिस और काउंटर टेरर की टीम्स को शामिल किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक पंजाब और कश्मीर में आतंकी हमलों और आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान प्लान K-2 चला रहा है।
ऐसे में ज्वाइंट काउंटर आपरेशन सेंटर में खुफिया एजेंसियां पाकिस्तान की साजिश को समय रहते जहां नाकाम करेंगी वहीं किसी भी आतंकी हमले की सूरत में काउंटर टेरर टीम आंतकियों से पल भर में निपट लेगीं।