टीम इंडिया के कप्तान बने जसप्रीत बुमराह,एक वर्ष बाद इस गेंदबाज की भी हुई वापिस

चंडीगढ (आज़ाद वार्ता)

टीम इंडिया अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ने वाली है। इस सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से होगी। फैंस को लंबे समय से इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के ऐलान का इंतजार था।
बता दें कि टीम का ऐलान हो चुका है और कप्तानी स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दी गई है। बुमराह करीब एक वर्ष बाद में वापसी कर रहे हैं।

इस गेंदबाज की भी हुई वापसी

बता दें कि बुमराह ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच सितंबर 2022 में खेला था। इसके बाद से ये खिलाड़ी टीम इंडिया के सभी मुख्य टूर्नामेंट और मुकाबलों से बाहर रहा। बुमराह इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। बुमराह के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा की भी टीम में वापसी हो चुकी है। प्रसिद्ध भी एक साल से टीम से बाहर हैं। वहीं इसके अलावा टीम में शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान भी गेंदबाजों के तौर पर शामिल किए

आयरलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया:

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।

हरियाणा: मेवात में भगवा यात्रा को लेकर दो गुटों के बीच पथराव और फायरिंग, पत्थरबाजी में कई घायल,देखे वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *