पंजाब के टांडा उड़मुड़ के पास 20 गोवंशों की हत्‍या, सबके सिर धड़ से अलग

0

चंडीगढ़, टांडा(आज़ाद वार्ता)

पंजाब के टांडा उड़मुड़ में गौ हत्या का बड़ा मामला सामने आया है। यहां करीब 20 गोवंशों के धड़ और सिर अलग-अलग मिले। इस घटना के बाद हिंदू संगठनों ने पठानकोट-जम्मू हाईवे जाम कर दिया। प्रशासन की ओर से भरोसा दिलाए जाने के बाद लोगों ने रास्‍ता तो खोल दिया, लेकिन वहीं डटे रहे। अब मृत गोवंशों के संस्‍कार की तैयारी की जा रही है। 
हिंदू संगठन के संदीप ने बताया कि सुबह करीब 9.30 बजे उन्‍हें इस घटना की सूचना मिली। इसके बाद उन्‍होंने अन्य संगठनों को भी फोन किया। इसके बाद सभी हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता घटना स्‍थल पर पहुंचे। वहां पहुंच कर पुलिस को फोन किया गया। करीब 9:45 बजे पुलिस आ गई, लेकिन वह कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। इसलिए लोगों ने जम्मू-पठानकोट हाईवे को कुछ घंटे के लिए जाम कर दिया। तब जाकर पुलिस ने 295 का पर्चा दर्ज किया। मामला बढ़ता देख कर जालंधर और फिरोजपुर के पुलिस अधिकारी वहां आ गए। रेलवे पुलिस भी घटनास्‍थल पर मौजूद थी। 
बताया जा रहा है कि इन गोवंशों को जिस ट्रक में यहां लाया गया, उस ट्रक के पीछे आलू की बोरियां रखी गई थीं। इस जगह पर लाकर गोवंशों का बेरहमी सं कत्ल कर दिया गया। हिंदू संगठनों ने बताया कि घटनास्‍थल से करीब 300 मीटर दूर ही एक टोल प्लाजा है। वे पुलिस पर सीसीटीवी फुटेज से गोवंश के हत्‍यारों का पता लगाने का दबाव बना रहे हैं। डीएसपी टांडा राजकुमार, टांडा थाने के एसएचओ हरविंदर सिंह सहित जीआरपी के अधिकारी मौजूद हैं। डीएसपी राजकुमार ने बताया कि उन्‍हें घटना की जानकारी सुबह करीब 9.45 बजे मिली तो वे सीधा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रेलवे फाटक के करीब 200 मीटर अंदर इस वारदात को अंजाम दिया गया। गोवंशों के मांस उतार लिए गए हैं, जबकि कुछ के मांस वहीं पड़े हैं। शायद किसी के आने के बाद आरोपी भाग गए होंगे। उन्होंने बताया कि जीआरपी इस मामले की जांच कर रही है। टांडा पुलिस भी इसमें सहयोग कर रही है। टोल प्‍लाजा का सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा। फिलहाल गोवंशों के संस्कार की तयारी की जा रही है। इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है। आश्‍वासन के बाद राजमार्ग को खोल दिया गया है। लेकिन हिंदू संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता अभी भी मौजूद हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक जसबीर सिंह राजा, पूर्व विधायक संगत सिंह गिलजियां और बसपा नेता लखविंदर सिंह भी धरने पर बैठे और प्रशासन से कार्रवाई के लिए कहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *