श्रम मंत्री अनूप धानक ने उकलाना आवास पर सुनी जन समस्याएं, अधिकारियों को समाधान हेतु दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

चंडीगढ, हिसार, 01 अक्टूबर।(केवल भारती, विवेक गौतम कोटला)

श्रम मंत्री अनूप धानक ने रविवार को उकलाना स्थित अपने आवास स्थान पर विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं को सुना और उपस्थित अधिकारियों को जन-समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चहुंमुखी विकास करवा रही है और सभी वर्गों को साथ लेकर जनहित में कार्य किए जा रहे है। उकलाना हलके की जनता के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुले हैं और हर समय जनता की सेवा में तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 36 बिरादरी के हितों को देखते हुए नई-नई योजनाएं बनाकर लागू कर रही है, ताकि आमजन को उससे ज्यादा से ज्यादा लाभ हो। किसानों, मजदूरों व गरीबों के लिए विशेष तौर पर प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं बनाकर लागू की गई हैं। श्रम मंत्री अनूप धानक ने कहा कि गांवों में भी शहरी क्षेत्रों की तर्ज पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, गांव सीसीटीवी कैमरे, जिम, पुस्तकालय व सामुदायिक केंद्र बनाए जा रहे हैं। ग्रामीणों में गांव में कच्चे खालों को पक्का करवाने, कच्चे रास्तों को पक्का करवाने, बिजली की लाइन, पेयजल तथा नहरी पानी की आपूर्ति के संबंध में अपनी समस्याएं रखी, जिस पर श्रम मंत्री अनूप धानक ने अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन राजेन्द्र लितानी, कैप्टन छाजूराम, अनिल बालकिया, नरेश पूनिया, गुरुमुख सिंह, संदीप कुंडू, जगदीप कुंडू, भूरिया, धूप सिंह थाकन, सतीश पूनिया, सरपंच बलवान सिंह, बानी सरपंच, होशियार सिंह सरपंच, रोशन घणघस, कुलदीप कोहाड़, राजाराम, नेकीराम श्योराण, हरीश गर्ग, बली सरसाना, रामफल सहरावत, प्रेम खटक, बिंदर, मंजीत सरपंच आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *