अंतर्राष्ट्रीय- अफगानिस्तान के हेरात शहर में भीषण बम धमाका, कम से कम 12 लोगों की मौत, 25 घायल

0

नई दिल्ली 2 अप्रैल 2022 (नवीन चन्द्र पोखरियाल)

अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत के हेरात शहर में शुक्रवार को भीषण बम धमाका हुआ है जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है और 25 अन्य लोग घायल हुए हैं। स्थानीय न्यूज वेबसाइट टोलो न्यूज के अनुसार, प्रांत के स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि हेरात शहर के पीडी 12 में हुए बम धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई है और 25 घायल हुए हैं। विस्फोटकों को खेल के मैदान में जमीन के नीचे गाढ़ा गया था और जब लोग खेल रहे थे, तभी उसमें जोरदार धमाका हुआ।

अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। अफगानिस्तान में बीते साल अगस्त महीने में तालिबान की सत्ता लौटी थी और तभी से देशभर में इसी तरह के दर्जनों हमले हुए हैं। इसमें से कई हमलों की जिम्मेदारी वैश्विक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट यानी आईएसआईएस ने ली है। इसकी अफगानिस्तान में आईएसके-पी, इस्लामिक स्टेट-खुरासान नाम से ब्रांच है। तालिबान के आने के बाद से ये संगठन यहां काफी मजबूत हो गया है।

पहले भी हुआ था बम धमाका

टोलो न्यूज के अनुसार, इससे पहले जनवरी महीने में भी हेरात शहर में धमाका हुआ था, जिसमें कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई थी और 9 अन्य लोग घायल हुए थे। हेरात प्रांत की राजधानी हेरात शहर के पीडी 12 में एक मिनी बस को निशाना बनाते हुए उसपर बम से हमला किया गया था। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि मरने वालों में कम से कम चार महिलाएं शामिल थीं। इसके अलावा अफगानिस्तान की कई शिया मस्जिदों में भी बम धमाके हुए हैं, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान गई है।

हेलमंद में मोर्टार का गोला फटा

एक दिन पहले अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंद प्रांत में शुक्रवार को मोर्टार का गोला फटने से कम से कम पांच बच्चों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। तालिबान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी थी। हेलमंद के सूचना एवं संस्कृति विभाग के अब्दुल बारी रशीद हेलमंदी ने कहा कि मरजा जिले में तीन से 12 साल की उम्र के बच्चे खेल रहे थे, जिस दौरान संभवतः उन्हें यह गोला मिला। उन्होंने बताया कि बच्चों के इस गोले से खेलने के दौरान अचानक वह फट गया। स्थानीय परिषद के एक पूर्व सदस्य अहमदुल्ला ने कहा कि दो अन्य बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *