उकलाना में 11 करोड़ 63 लाख रुपए की लागत से बनेगा आधुनिक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस: मंत्री अनूप धानक

0

सीएम सुट, 2 वीआईपी सुट व एक कॉन्फ्रेंस हाल के साथ 8 अन्य कमरे बनाये जाएंगे: मंत्री अनूप धानक

चंडीगढ, हिसार, 26 अगस्त(केवल भारती,विवेक गौतम कोटला)

हरियाणा के श्रम मंत्री अनूप धानक ने कहा कि उकलाना में लगभग 11 करोड़ 63 लाख रुपए की लागत से लगभग डेढ़ एकड़ जमीन में आधुनिक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बनवाया जाएगा। जो पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। जिसकी सरकार द्वारा प्रशासनिक अनुमति दे दी गई है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। जिससे उकलाना हल्के की जनता की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी हो रही है। यह उनका एक ड्रीम प्रोजेक्ट था जो अब पूरा हो रहा है।

श्रम मंत्री अनूप धानक ने कहा कि उकलाना में अभी तक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस नहीं है और जनता की वर्षों से मांग चली आ रही थी कि यहां पर आधुनिक सुविधाओं से लैस पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस का निर्माण करवाया जाए। जिस पर उन्होंने उकलाना में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बनवाने के प्रयास शुरू किए। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बनाने के लिए सिरसा-चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर उकलाना में उपतहसील के साथ लगती लगभग डेढ़ एकड़ जमीन को चिन्हित करके प्रयास शुरू गए। उनके कड़े प्रयासों के बाद अब सरकार द्वारा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बनाने को मंजूरी दी गयी है।
श्रम मंत्री अनूप धानक ने बताया कि लगभग डेढ़ एकड़ जमीन में लगभग 11 करोड़ 63 लाख रुपए की लागत से उकलाना में बनने वाले इस आधुनिक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में एक सीएम सुट, 2 वीआईपी सुट, 5 ऑफिस रूम, एक 35 व्यक्तियों के बैठने के लिए कॉन्फ्रेंस हाल, 4-4 बेड के 2 शेयरिंग रूम, 6 बेड का एक डोरमिट्री रूम, एक ड्राइंग रूम, एक जेई मेन्टेन्स रूम, एक बिजली कक्ष, डाइनिंग रूम, किचन, जनरल टॉयलेट, दिव्यांग टॉयलेट का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बनाने के लिए प्रशासनिक अनुमति मिलने के बाद अब टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।
उन्होंने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बनाने की मंजूरी मिलने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के बनने से उकलाना को अलग पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि उकलाना में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उकलाना में अब जल्द ही भाखड़ा नहर का पीने का पानी आएगा। सिरसा-चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर उकलाना में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *