ईवीएम से निकलेगी पंजाब मे नई सरकार

0

राज्य में 1304 प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत

अर्द्ध सैनिक बलों की 45 कंपनियां तैनात

चंडीगढ़, 9 मार्च (आज़ाद वार्ता)

पंजाब में गुरुवार को होने वाली मतगणना के दौरान 117 ईवीएम से नई सरकार का फैसला होगा।

राज्य की 117 विधानसभा सीटों पर कुल 1304 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें 1209 पुरुष तथा 93 महिलाओं के अलावा दो ट्रांसजेंडर हैं। इस चुनाव में कांग्रेस ने 117, शिरोमणि अकाली दल ने 97, बहुजन समाज पार्टी ने 20, भारतीय जनता पार्टी के 68, पंजाब लोक कांग्रेस के 34, शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के 15, संयुक्त समाज मोर्चा के 117, शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के 86, लोक इंसाफ पार्टी के 34, सीपीआई के सात, आम आदमी पार्टी (आप) के 117 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा 29 अन्य भी ताल ठोक रहे हैं। पंजाब में बीस फरवरी को कुल 24 हजार 740 मतदान केंद्रों पर 70.45 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी एस करुणा राजू ने बताया कि दस मार्च को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि 66 स्थानों पर 117 मतगणना केंद्र स्थापित किए गए हैं। सभी केंद्रों में थ्री लेयर सिक्योरिटी का प्रबंध किया गया है। राजू ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से अर्द्ध सैनिक बलों की 45 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा करीब 7500 पंजाब पुलिस के कर्मचारी तैनात किए गए हैं। मतगणना कार्य में लगी सभी टीमों को चार से छह बार प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। राजू ने बताया कि सभी केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करके मतगणना कार्य को सिरे चढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

ये हैं पंजाब की हॉट सीट

सीट प्रत्याशी

धूरी भगवंत मान

लंबी प्रकाश सिंह बादल

भदौड़ चरणजीत चन्नी

चमकौर साहिब चरणजीत चन्नी

जलालाबाद सुखबीर सिंह बादल

पटियाला शहरी अमरिंदर सिंह

अमृतसर ईस्ट नवजोत सिद्धू-बिक्रमजीत मजीठिया

पठानकोट अश्वनी शर्मा

जालंधर कैंट परगट सिंह

समराला बलवीर सिंह राजेवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *