मानव को मानव से हो प्यारा एक दूजे का बने सहारा‘‘ का संदेश देता निरंकारी रक्तदान शिविर

0

116 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

इंसान के रक्त का नहीं है कोई विकल्प – विधानसभा अध्यक्ष

चंडीगढ, पंचकूला ,19 फरवरी 2023( केवल भारती, विवेक गौतम कोटला)

निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज द्वारा ‘‘मानव को मानव हो प्यारा एक दूजे का बने सहारा‘‘ का कल्याणकारी संदेश जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पंचकूला ब्रांच में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 116 श्रद्धालुओं द्वारा रक्तदान किया गया। रक्त संकलित करने हेतु पीजीआई की ब्लड बैंक की टीम ने किया।

इस शिविर का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने कर कमलों द्वारा किया।
इस अवसर पर रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्गदर्शन में निरंकारी मिशन द्वारा निरंतर समाज कल्याण में जो योगदान दिया जा रहा है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होने कहा कि मानवता की सेवा का अगर श्रेष्ठ उदहारण दिया जा सकता है तो वो रक्तदान ही है। जो 18 वर्ष की आयु के पश्चात कोई भी दे सकता है।
रक्तदान हमारे शरीर के लिए महत्वपूर्ण है। इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। इस रक्त का कोई विकल्प नहीं है। खास बात यह है कि आज तक विज्ञान ने ऐसी तरक्की नहीं की है, जिससे कि रक्त को मशीनों में तैयार किया या बनाया जा सके। यह इंसान के शरीर में ही बनता है और इंसान द्वारा दिया गया रक्त ही इंसान को चढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम समय समय पर रक्तदान करके समाज की सेवा करते रहें।
इस अवसर पर जोनल इंचार्ज ओ.पी.निरंकारी ने कहा कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के कथन “जीवन तब मायने रखता है, जब आप दूसरों के लिए जीते हैं” को रक्तदान जैसे महादान द्वारा करने की प्रेरणा दे रहे हैं। सतगुरु माता जी ने सदैव यही समझाया है कि मानवता की सेवा ही मनुष्य का असली धर्म है।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने ओ0पी0 निरंकारी जी को चंडीगढ़ का जोनल इंचार्ज बनने पर फूल माला देकर अभिवादन किया।
इस अवसर पर पंचकूला ब्रांच की ओर से चंडीगढ़ के संयोजक नवीन पाठक जी ने मुख्यातिथि विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, जोनल , सभी रक्तदाताओं, पीजीआई से आई डॉक्टरों की टीम का पंचकुला पहुंचने व रक्तदान शिविर को सफल बनाने में दिए सहयोग के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी के कथन ‘‘मानव रक्त नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहना चाहिए‘‘ को चरितार्थ करने के लिए सदैव प्रेरित करते हैं।
मानव समाज का कल्याण करना ही मिशन का ध्येय रहा है। मिशन ब्रह्मज्ञान एवं सभी प्रकार की परोपकारी गतिविधियों जैसे वृक्षारोपण, रक्तदान, प्राकृतिक आपदाओं में दूसरों की मदद करने को ही सदैव प्राथमिकता देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *