नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को सौंपा इस्तीफा
बिहार में राजनीतिक हलचल बनी हुई है. नीतीश कुमार बीजेपी के साथ 2017 से चले आ रहे गठबंधन को खत्म कर राष्ट्रीय जनता दल की अगुवाई वाले महागठबंधन के साथ जाने वाले हैं.
आज शाम 4 बजे नीतीश कुमार राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात करने वाले हैं. माना जा रहा है कि वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. वहीं बिहार मे नईं सरकार के गठन को लेकर फॉर्मूला भी तय हो गया है. दूसरी ओर, इजराइली सैनिकों ने मंगलवार को वेस्ट बैंक के नाबलस शहर में गिरफ्तारी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में फलस्तीनी बंदूकधारियों को मार गिराया. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अधिकतर नए मामलों में हल्के लक्षण देखे जा रहे हैं.देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए लगातार पेज पर बने रहें…