चण्डीगढ़, पंजाब 25 नवम्बर (नवीन चन्द्र पोखरियाल,सचित गौतम)
पंजाब से एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है जो कुछ राज्यों में सिमट चुकी कांग्रेस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। सांसद परनीत कौर भी अब कांग्रेस छोड़ चुके कैप्टन अमरिंदर सिंह के समर्थन में खुलकर सामने आ गई हैं। परनीत कौर पटियाला से कांग्रेस की सांसद हैं। परनीत कौर ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के समर्थन में बयान दिया है और अब लगता है कि उनकी कांग्रेस से विदाई तय है।
पंजाब में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी को अब धीरे से एक और बड़ा झटका लग सकता है। पटियाला से सांसद और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर ने पार्टी से अलग होने के संकेत दे दिए हैं। कांग्रेस पार्टी की ओर से भी परनीत कौर को पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।
कांग्रेस से अलग होने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया है। परनीत कौर ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ एक मीटिंग में हिस्सा लिया। इसी दौरान एक बयान में पटियाला से कांग्रेस सांसद परनीत कौर ने कहा, ”कैप्टन अमरिंदर सिंह हमेशा अपने बातों के साथ खड़े रहे हैं. मैं अपने परिवार के साथ हूं।”
इसी बयान से नाराज होकर कांग्रेस पार्टी ने परनीत कौर को कारण बताओ नोटिस भेजा है। कांग्रेस के राज्य प्रभारी हरीश चौधरी ने परनीत कौर से सवाल किया है कि वह अमरिंदर सिंह का समर्थन क्यों कर रही हैं।
नोटिस में कहा गया, ”पिछले कई दिनों से देखा जा रहा है कि आप पार्टी के खिलाफ काम कर रही हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्टी के विधायकों ने आपके खिलाफ रिपोर्ट की है। आपने मीडिया में बयान दिया है कि आप अपने पति अमरिंदर सिंह की पार्टी के साथ है। इस नोटिस का जवाब दें अन्यथा आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
आपको बता दें कि परनीत कौर पटियाला से चार बार सांसद चुनी जा चुकी है। मनमोहन सिंह की सरकार के दूसरे कार्यकाल में परनीत कौर विदेश राज्यमंत्री भी रही हैं. इसके अलावा परनीत कौर 2014 में पटियाला शहरी से विधानसभा चुनाव भी जीत चुकी हैं। हालांकि अब यह साफ हो चुका है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के बाद परनीत कौर भी कांग्रेस को अलविदा कह देंगी।