दिल्ली: इंदिरा गांधी अस्पताल में अगले महीने से शुरू हो जाएंगी ओपीडी सुविधाएं, मरीजों को मिलेगा लाभ

0

दिल्ली (Delhi) के द्वारका में बना इंदिरा गांधी सुपरस्पेशयलिटी अस्पताल आम मरीजों के लिए जल्द शुरू होने वाला है. इस अस्पताल में अगले महीने से ओपीडी सुविधाएं (O.P.D facilities) चालू हो जाएंगी. इसका करीब 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.

अस्पताल में ओपीडी शुरू होने से वेस्ट और दक्षिणी दिल्ली से लेकर नजफगढ़ तक के लोगों को काफी लाभ मिलेगा.

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग (Delhi health department) के मुताबिक, इस साल के अंत तक अस्पताल में ओपीडी सेवाएं मिलने की उम्मीद है. मरीजों के इलाज़ के लिए सभी कार्य लगभग पूरा हो चुका है. बचा हुआ काम भी अगले महीने तक हो जाएगा. एक निर्धारित संख्या के हिसाब से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते ओपीडी शुरू होगी. इसके बाद हालातों को देखते हुए मरीजों की संख्या बढ़ाई जाएगी. हालांकि सुपरस्पेशयलिटी सुविधाएं मिलने में अभी छह से आठ महीने का समय लग सकता है. लेकिन ओपीडी चालू होने से हजारों मरीजों को कई विभागों में आसानी से इलाज़ मिल सकेगा. खासतौर पर उत्तम नगर, द्वारका, नजफगढ़ और वेस्ट दिल्ली के अन्य इलाकों के लोग उपचार के लिए यहां आ सकेंगे. इससे हरि नगर के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल पर मरीजों का दबाव कम होगा.

अस्पताल में हैं करीब 1700 बेड

इंदिरा गांधी सुपरस्पेशयलिटी अस्पताल में मरीजों के लिए करीब 1700 बेड हैं. इस अस्पताल को 2013 में 700 बेड की अनुमति दी गई थी. जिसे बाद में बढ़ाकर 1700 कर दिया गया था. पहले चरण में करीब 1200 बेड शुरू होंगे. इसके बाद सुपरस्पेशयलिटी सेवा के लिए 500 बेड चालू होंगे. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अस्पताल में कोविड के मरीजो को भर्ती किया गया था. संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद कुछ महीने पहले यहां से सभी मरीजों को छुट्टी दे दी गई थी. उसके बाद से यहां ओपीडी सेवाओं को शुरू करने का काम चल रहा था.

अगले महीने से यह सुविधाएं मिलेंगी

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अगले महीने से अस्पताल में ईएनटी, इंटरनल मेडिसिन, बाल रोग विभाग, साइकेट्री, ब्लड बैंक, ऑर्थराइटिस, जनरल मेडिसिन की सुविधा मिलने लगेगी. इनके अलावा जनरल सर्जरी भी कि जाएगी, लेकिन इसमें सिर्फ छोटे ऑपरेशन ही होंगे. इनके बाद जब अगले साल सुपरस्पेशयलिटी सेवाएं चालू होंगी, तब मरीजों को कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, गेस्ट्रोलॉजी, ऑर्थोपैडिक, डायलिसिस, यूरोलॉजी, बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी, ओन्कोलॉजी और रेडियोथैरेपी, जैसी सुविधाएं मिलने लगेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *