महामाई के अवतरण दिवस पर 12 घण्टे के अखंड यज्ञ का आयोजन

0

उतराखंड/चंडीगढ (आज़ाद वार्ता)

देहरादून मे पहली बार मां पीतांबरा श्री बगलामुखी महा माई के अवतरण “दिवस 28 अप्रैल को भव्य रूप से पूजन हवन द्वारा मनाया जाएगा । इस अवसर पर 12 घण्टे के अखण्ड यज्ञ का आयोजन विद्वान पंडितो द्वारा विशाल यज्ञ वेदी मे कराया जायेगा, सभी जजमानो द्वारा ज्यादा से ज्यादा आहुति अर्पित कर पुण्य लाभ अर्जित किया जायेगा । बगुलामुखी साधक आचार्य श्री देव उनियाल जी के नेतृत्व में 5 विद्वान पंडितों द्वारा अखंड हवन का आयोजन होगा ।

श्री विनोद चमोली, उत्तराखंड, देहरादून, के धर्मपुर विधायक ने दी अग्रिम शुभकामनाएं, देश भर के विद्वान साधको द्वारा शुभकामनाएं दी जा रही है, देश के राष्टीय वैदिक तंत्र गुरु आचार्य शैलेश तिवारी जी ने शुभकामनाएं भेजी ।

कौन कौन रहेगा उपस्थित

महामाई के धाम ननखेडा (मध्य प्रदेश) मे अखण्ड साधना कर चुके विशेष साधक आदरणीय रोशन गुरू जी पधारेगे  अखण्ड यज्ञ मे महा माई के विशेष भक्त अजय सैनी जी के साथ पधार रहे है ।

अखंड यज्ञ  का  स्थान

राणा कॉलोनी कुंज विहार नंदा देवी इंक्लैव, बंजारावाला, देहरादून, उत्तराखंड ।

समय और दिन

अखण्ड यज्ञ  दिनाँक 28 April सांय से शुरू होकर दिनाँक 29 April 2023 को प्रात: पूर्ण होगा, पूर्णाहुति के बाद दिनाँक 29 April को दोपहर 11:00 बजे से भंडारा शुरू होगा, और महिलाओ द्वारा दोपहर मे कीर्तन होगा सांय को पूजन के बाद यज्ञ शुरू होगा ।

व्यापक तैयारिया शुरू हो गई है और महा माई के देश भर के साधक आमंत्रित किये गए है जिनका आशीर्वाद भी भक्तो को मिलेगा । देहरादून मे होने जा रहे इस अखण्ड यज्ञ को लेकर भक्तो मे विशेष उत्साह है

भगत सिंह राणा, अजय सैनी, अनुज अग्रवाल, नरेंद्र सोटियाल, लक्ष्मण सिंह राणा, पूरन राणा सुमित राणा ने बताया कि यज्ञ की तैयारिया शुरू कर दी गई है वहीं दूसरी ओर चंदशेखर जोशी मुख्य सेवक – कुमाऊं के दौरे पर रवाना होने वाले हैं और उसके ऊपर उपरांत नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे, जहा देश भर के महा माई के साधको को देहरादून मे होने जा रहे अखण्ड यज्ञ मे आमंत्रित करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *