पंजाब में सुरक्षा चूक पर पीएम मोदी ने दिया पहला बयान, कहा- मेरे किसी भी बयान से जांच होगी प्रभावित

0

पंजाब में सुरक्षा में भारी चूक के मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहली बार बयान सामने आया है। पीएम ने बुधवार को कहा कि मैंने इस मुद्दे पर चुप्पी बनाए रखी है। उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले को गंभीरता से देख रहा है।

इस संबंध में मेरे द्वारा दिए गए किसी भी बयान से जांच प्रभावित होगी और यह सही नहीं है।

गौरतलब है कि पंजाब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में उस वक्त बड़ी चूक की घटना हुई, जब फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने उस फ्लाईओवर को जाम कर दिया जहां से पीएम मोदी का काफिला गुजरने वाला था। इस वजह से प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक फंसे रहे। आगे का रास्ता खाली नहीं होने के बाद पीएम मोदी बीच रास्ते से ही एयरपोर्ट लौट आए। कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच पाने की वजह से कार्यक्रम भी रद्द करना पड़ा।

फिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट में है। मालूम हो कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मसले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 12 जनवरी को 5 सदस्यीय समिति का गठन किया था। इस जांच टीम की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट से रिटायर जज इंदु मल्होत्रा को सौंपी गई है। पीएम की सुरक्षा में हुई चूक के बाद केंद्र और पंजाब की सरकार ने अलग-अलग अपनी जांच भी शुरू की थी।

बता दें कि पीएम मोदी ने आज समाचार एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पर हमला बोलते हुए कहा कि दो लड़कों का खेल पहले भी देखा था, उनमें इतना अहंकार था कि उन्होंने गुजरात के दो गधों का शब्द प्रयोग किया था। लेकिन उन्हें यूपी ने सबक सिखाया। पीएम मोदी ने लखीमपुर में हुए किसानों की हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *