अन्नदाता की ही नहीं बल्कि हर देशवासी की भी जीत-प्रेम लता
चंडीगढ़ (केवल भारती)
आज बिल वापिसी को किसानों की जीत व सभी समर्थन देने वाली संस्थाओं का शुक्रिया किया। व प्रदर्शनकारियों को सम्मानित किया गया और लड़ो बांटे गए।
उपस्थित लोगों में प्रेम लता , रवि , पॉली , हरजिंदर तुंग , जसविंदेर , जसप्रीत , हैपी , मनु , पाली , जगतार , मावी , अवतार सिंघ , मनमोहन कौर , सुरजीत , प्रभजोत , चरनजीत , लेख राज , बलदेव , रणजीत सिंह , सरबजीत
किसान आंदोलन में अग्रणी रहने वाली प्रेम लता ने कहा कि आज मोदी सरकार द्वारा तीनो किसान विरोधी अध्यदेश वापिस लेने के साथ किसानों की जीत हुई।उल्लेखनीय हैं कि पिछले 1 वर्ष से ज्यादा समय से जहाँ किसान दिल्ली में धरना लगाए हुए थे वहीं चंडीगढ़ के हर चौक व लाइट पॉइंट पर हर रोज लोग किसानों के समर्थन में प्रोटेस्ट करते थे।
इस दौरान चंडीगढ़ में किसान आदोंलन का समर्थन करने वालो पर भाजपा प्रशासन ने लाठीचार्ज किया। व बहुत से साथियों के खिलाफ मुक़दमे भी दर्ज हुए।