प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- उत्तराखंड का पानी और जवानी यहीं के काम आएगी, हमारे काम से खुलेगा यहां के युवाओं का भाग्य

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड पर खास ध्यान है। पिछले 3 महीने में उनका ये तीसरा उत्तराखंड दौरा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी का

आपका सपना पूरा करने के लिए हम दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर गंभीरता से नहीं हुआ था काम,देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर हुए घोटाले

देहरादून 4 दिसम्बर (नवीन चन्द्र पोखरियाल)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड पर खास ध्यान है। पिछले 3 महीने में उनका ये तीसरा उत्तराखंड दौरा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इससे पहले पीएम मोदी ने सभी परियोजाओं के बारे में जानकारी ली।

पीएम मोदी ने कहा- उत्तराखंड का पानी और जवानी यहीं के काम आएगी, हमारे काम से यहां के युवाओं का भाग्य सुनिश्चित होगा। आज प्रधानमंत्री मोदी देहादून के परेड ग्राउंड में पहुंचे।

प्रधानमंत्री मोदी ने परेड़ ग्राउंड में होने वाली रैली से पहले 18 हजार करोड़ योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसमें केदारनाथ पुननिर्माण और चारधाम को जोड़ने वाली ऑल वेदर रोड उनके ड्रीम प्रोजेक्ट भी शामिल हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने उत्तराखंड को एक और मेडिकल कॉलेज की सौगात दी। 538 करोड़ रुपए की लागत से कुंभनगरी हरिद्वार में आधुनिक मेडिकल कॉलेज का भी शिलान्या किया। इससे युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। वहीं 1695 करोड़ रुपए की लागत से पौंटा साहिब से बल्लूपुर चौक तक सड़क का भी शिलान्यास किया। 50 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के निर्माण से हिमाचल प्रदेश से देहरादून तक का सफर सुगम हो जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय था जब पहाड़ पर रहने वाले लोग विकास की मुख्यधारा से जुड़ने का सपना ही देखते रहते थे, इसमें पीढ़ियां बीत जाती थीं। लेकिन जब कुछ करने का जुनून हो तो सूरत भी बदलती है और सीरत भी बदलती है। आपका ये सपना पूरा करने के लिए हम दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि सीमावर्ती पहाड़ी क्षेत्रों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी पहले की सरकारों ने उतनी गंभीरता से काम नहीं किया, जितना करना चाहिए था। बॉर्डर के पास सड़कें बनें, पुल बनें, इस ओर उन्होंने ध्यान नहीं दिया गया। टीकाकरण के मामले में आज उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों में है। इसके लिए मैं पुष्कर सिंह धामी जी, उनके साथियों और पूरी उत्तराखंड की सरकार को बधाई देता हूं।

पीएम मोदी ने कहा अब राजनीति में विकृतियां आई है। राजनेता सोचते हैं कि जनता को मजबूर बनाए रखो। उनके काम मत करो। इन राजनीतिक दलो का एक ही प्रयास रहा है कि जनता को सरकार पर आश्रित बना कर कैसे रखा जाए। हमने इससे अलग रास्ता चुना है। ये मार्ग कठिन है पर लोगों की हित में है। हमारा मार्ग है सबका साथ सबका विकास। हमने कहा जो भी योजना लाएंगे सबके लिए लाएंगे, सबके साथ लाएंगे। देश जब मजबूत होगा जब हर परिवार मजबूत होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकार ने उत्तराखंड में नेशनल हाईवे पर 7 साल में 600 करोड़ के आस पास खर्च किया। हमारी सरकार ने 7 साल में नेशनल हाईवे पर 12,000 करोड़ रुपए से अधिक खर्च कर चुकी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी है कि दिल्ली-देहरादून इकॉनॉमिक कॉरिडोर का शिलान्यास हो चुका है। जब ये बनकर तैयार हो जाएगा तो, दिल्ली से देहरादून आने-जाने में जो समय लगता है, वो करीब-करीब आधा हो जाएगा। केदारनाथ त्रासदी से पहले, 2012 में 5 लाख 70 हजार लोगों ने दर्शन किए थे। ये उस समय एक रिकॉर्ड था। जबकि कोरोना काल शुरू होने से पहले, 2019 में 10 लाख से ज्यादा लोग केदारनाथ जी के दर्शन करने पहुंचे थे।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे पहाड़, हमारी संस्कृति, आस्था के गढ़ तो हैं ही, ये हमारे देश की सुरक्षा के भी किले हैं। पहाड़ों में रहने वालों का जीवन सुगम बनाना देश की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि साल 2007 से 2014 के बीच जो केंद्र की सरकार थी, उसने सात साल में उत्तराखंड में केवल 288 किलोमीटर नेशनल हाईवे बनाए। जबकि हमारी सरकार ने अपने सात साल में उत्तराखंड में 2 हजार किलोमीटर से अधिक लंबाई के नेशनल हाईवे का निर्माण किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश के इरादे से आगे बढ़ रहा है। आज भारत की नीति, गतिशक्ति की है, दोगुनी-तीन गुनी तेजी से काम करने की है।

पीएम मोदी ने कहा कि इस शताब्दी की शुरुआत में अटल जी ने भारत में कनेक्टिविटी बढ़ाने का अभियान शुरू किया था। लेकिन उनके बाद 10 साल देश में ऐसी सरकार रही, जिसने देश का, उत्तराखंड का, बहुमूल्य समय व्यर्थ कर दिया। 21वीं सदी के कालखंड में भारत में कनेक्टविटी का ऐसा महायज्ञ चल रहा है, जो भविष्य के भारत को विकसित देशों के श्रंखला में लाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा। इस महायज्ञ का एक यज्ञ आज देवभूमि में हो रहा है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा आज भारत, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश के इरादे से आगे बढ़ रहा है। आज भारत की नीति, गतिशक्ति की है, दोगुनी-तीन गुनी तेजी से काम करने की है. 10 साल तक देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर घोटाले हुए, घपले हुए। इससे देश का जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई के लिए हमने दोगुनी गति से मेहनत की और आज भी कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा अब बद्रीनाथ जी यात्रा पहले से सुरक्षित और सुगम हो जाएगा। बेहतर सुविधाओं से पर्यटन में फायदा होता है। आज दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का भी शिलान्यास हुआ है। इस एक्सप्रेस से दिल्ली से देहादून तक की दूरी ढ़ाई घंटे में पूरी होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ये परियोजनाएं इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी। इन परियोजनाओं के लिए उत्तराखंड के लोगों का अभिनंदन करता हूं। जो लोग पूछते हैं डबल इंजन की सरकार का क्या फायदा है। वो आज देख लें बीजेपी की डबल इंजन की सरकार कैसे उत्तराखंड में विकास की गंगा बहा रही हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले पांच सालों में उत्तराखंड के विकास के लिए 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाएं स्वीकृत की है। यहां की सरकार इन्हें तेजी से जमीन पर उतार रही है। इसके के चलते आज यहां 18 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जा रहा है।

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ये सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने वाले भी विशुद्ध रूप से देश के दुश्मन ही हैं, ऐसे लोग आजकल आप लोगों के बीच आकर चिकनी चुपड़ी बाते कर रहे होंगे पर आप इन्हें अपने वोट की चोट से ही माकूल जवाब दे सकते हैं।

सीएम धामी ने कहा कि अब हमारी सेना बॉर्डर पर दुश्मन को गोली का जवाब गोली से देती है। अब हम दुश्मन के घर में घुसकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हैं। सैनिकों के सम्मान के लिए हमारी सरकार सैनिक धाम बनाने जैसा काम कर रही है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज उत्तराखंड विकास के रास्ते पर आग्रसर है, मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम जल्द देश के सर्वश्रेष्ठ राज्य बनेंगे। पिछले 5 साल में राज्य में 1 करोड़ लाख रुपये से भी ज्यादा लागत से की परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश का बच्चा-बच्चा मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत योजना, आत्मनिर्भर भारत योजना से परिचित है। पीएम मोदी के नेतृत्व में तीन तलाक, वन रैंक वन पेंशन जैसी लंबे समय से पड़ी समस्याओं का हला निकला।कश्मीर से धारा 370 हटाने का काम हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *