![](https://azaadvaarta.in/wp-content/uploads/2021/12/chandigarh_1639366226.webp)
चंडीगढ़ 13 दिसम्बर (सचित गौतम)
चंडीगढ़ की हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स 2021 बन गई हैं। यह खबर सुनते ही उनके परिवार में जश्न का माहौल बन गया है। 21 वर्षीय हरनाज संधू मॉडलिंग के साथ तैराकी, घुड़सवारी, अभिनय और नृत्य में भी रुचि रखती हैं। हरनाज फिलहाल लोक प्रशासन में परास्नातक कर रही है। उन्होंने बताया कि उन्हें अभिनय पसंद है। भविष्य में कभी मौका मिला तो वे फिल्मों में जरूर काम करना चाहेंगी। एक पंजाबी लड़की होने और अपनी जड़ों के प्रति सच्चे रहते वह पॉलीवुड से डेब्यू कर चुकी हैं। वह पहले ही दो पंजाबी फिल्मों ‘पाऊ बारां’ और ‘बाई जी कुट्टंगे’ की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं। इन दोनों फिल्मों को एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर बनीं उपासना सिंह प्रोड्यूस कर रही हैं। हरनाज की मां रविंदर कौर संधू ने बेटी की जीत पर कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। मैं बयां नहीं कर सकती कि मैं कितनी खुश हूं। वह हमेशा बहुत सक्रिय और दृढ़निश्चयी रही हैं। उसके शिक्षकों और प्रिंसिपल ने उसका बहुत समर्थन किया है।
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने भी हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने पर बधाई दी।
प्रधानमन्त्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने पर बधाई। उन्हें आगे भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं”।