प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘फ्री रेवड़ी कल्चर’ को लेकर तंज, कहा- ये देश विकास के लिए नुकसानदायक, जानें उनके भाषण की 10 बड़ी बातें
पीएम नरेंद्र मोदी ने उन सियासी दलों पर निशाना साधा जिन्होंने चुनावी घोषणाओं में देश की जनता को मुफ्त की चीजों का लालच देकर वोट हासिल करने की साजिश की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narnedra Modi) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश (UP) के जालौन (Jalaun) में फोर-लेन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) का उद्घाटन किया. ये एक्सप्रेस वे चित्रकूट (Chitrakoot) को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow-Agra Expressway) से जोड़ेगा. फरवरी 2020 में इस एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया गया था. पीएम मोदी (PM Modi) ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में उन सियासी दलों (Political Parties) पर निशाना साधा जिन्होंने मुफ्त की रेवड़ियों का ऐलान कर वोट लेने का सहारा लिया. पीएम मोदी ने कहा, मुफ्त की रेवड़ियां बांटने का अभ्यास देश के विकास के लिए हानिकारक है.
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने उन सियासी दलों पर निशाना साधा जिन्होंने चुनावी घोषणाओं में देश की जनता को मुफ्त की चीजों का लालच देकर वोट हासिल करने की साजिश की है. उन्होंने नाम लिए बिना कहा, ‘हमें देश की रेवड़ी कल्चर को हटाना है. रेवड़ी बांटने वाले कभी विकास के कार्यों जैसे रोड नेटवर्क, रेल नेटवर्क का निर्माण नहीं करा सकते. ये अस्पताल, स्कूल और गरीबों को घर नहीं बनवा सकते.’ पीएम मोदी ने युवाओं से इस पर विशेष रूप से काम करने की बात कही और कहा कि ये रेवड़ी कल्चर आने वाली पीढ़ियों के लिए घातक साबित होगा. आइए आपको बताते हैं पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें जो उन्होंने इस दौरा कही
PM ने बुंदेलखंडी भाषा में किया अभिनंदन
PM मोदी ने बुंदेलखंड की जनता का वहां की स्थानीय भाषा में अभिनंदन करते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की. उन्होंने बुंदेलखंडी भाषा में लोगों से इस एक्सप्रेसवे की खूबियों के बारे में बताया. पीएम ने एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में बुंदेलखंड वासियों को बधाई दी.
पुरानी सोच को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहे हैं हम: पीएम मोदी
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कहा पहले सिर्फ शहरों में ही विकास के कार्य होते थे ये मोदी युग है ये योगी युग है इन सब पुरानी बातों को छोड़कर अब हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. हम छोटे शहरों को कनेक्टिविटी से जोड़ रहे हैं। पीएम मोदी ने, बुंदेलखंड के साथ-साथ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के रूट का जिक्र किया। गंगा एक्सप्रेसवे का भी जिक्र किया।