प्रधानमंत्री के फैन की दीवानगी, 24 कैरेट सोने से बनवाई अमित शाह और पीएम मोदी की आकृति

इंदौर शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के एक जबरा फैन हैं. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर एक सोने (Gold) की स्पेशल फ्रेम बनवाई है.इसमें देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और पीएम नरेंद्र मोदी की आकृति बनवाई गई है. अब वे इसे प्रधानमंत्री को भेंट करना चाहते हैं.

सोने की तस्वीर बनवाने वाले निर्मल वर्मा पेशे से व्यापारी हैं. उनका कहना है कि यह जो तस्वीर बनवाई गई है, उसे 24 कैरेट गोल्ड से बनाया गया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हमारे देश को 24 कैरेट सोने की तरह निखारते जा रहे हैं. विश्व में जिस तरह हमारे देश का डंका बज रहा है, वह केवल पीएम मोदी के कारण ही हो रहा है.

इससे पहले भी हमारे द्वारा कई तरह के काम किए गए हैं. लेकिन, इस बार पीएम मोदी की परछाई माने जाने वाले अमित शाह को भी तस्वीर में साथ रखकर विशेष तौर पर आर्डर देकर बनवाई गई है. इस तस्वीर को सोने की 30 से 32 गेज की परत पर निखारा गया है. इसे बनाने में करीब 31 हजार रुपये का खर्च आया है.

कैसे आया ऐसा विचार
इस तस्वीर को बनाने का विचार कैसे आया. इस सवाल पर उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के प्रति मन में पहले से ही था कि कुछ अलग करूं. इसके लिए हमेशा प्रयास करता रहता हूं. विचार किया था कि एक बार जरूर सोने की मूर्ति बनाकर पीएम मोदी को निखारने का प्रयास करूंगा. आज मेरा सपना साकार हुआ है. आगे इस फ्रेम का क्या करेंगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि आगे कोई यह फ्रेम लेना चाहता है तो उसे आर्डर पर बनवा कर दे दिया जाएगा. यह फ्रेम मैं अपने पास रखूंगा. मेरा सपना है कि जब भी मेरा मिलना पीएम मोदी से होगा तो उन्हें यह उपहार के रूप में दूंगा.

पहले भी कर चुके हैं ऐसा
निर्मल वर्मा ने बताया कि अब तक 2014 से जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, वे उनकी कार्यशैली से काफी प्रभावित हैं. सबसे पहले उन्होंने 2017 में 2000 ओर 500 के नोट बनवाए थे. इनमें पीएम मोदी की फोटो भी साईड में लगवाई थी. इसमें लिखा गया था हर हर मोदी, घर घर मोदी. इसे काफी पसंद भी किया गया था. फिर 2018 में सिल्वर क्वाइन बनवाए थे. साल 2021 के बाद नरेंद्र मोदी की चांदी की मूर्ति बनाई थी.

‘देशवासी दें पीएम मोदी का साथ’
निर्मल वर्मा ने बताया कि वह समाज ही नहीं देश को मेसेज देना चाहते हैं कि जिस तरह सामाजिक समरसता का भाव लेकर पीएम मोदी चल रहे हैं, हमारे देश के हर व्यक्ति को वही भाव रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हमारा देश सोने की चिड़िया कहलाता था, उसी प्रकार से एक बार फिर पीएम मोदी के साथ मिलकर देश को सोने की चिड़िया बनाना है. इसके लिए पीएम मोदी तो प्रयास कर ही रहे हैं, देशवासियों को भी उनका साथ देना चाहिए.

चर्चा में हैं निर्मल वर्मा
गौरतलब है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश और विदेश में लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. अब नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर फ़ॉलो करने वालों में एलन मस्क भी जुड़ गए हैं. इसी कड़ी में अब इंदौर में पीएम मोदी के जबरा फैन ​निर्मल वर्मा भी चर्चाओं में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *