चंडीगढ़। आज आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पंजाब में आम आदमी पार्टी ने पहली लिस्ट में दस उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं।
कैबिनेट मंत्री ने कसा तंज
आम आदमी पार्टी के द्वारा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट करने को लेकर कैबिनेट मंत्री डॉ. राजकुमार वेरका ने बड़ा बयान दिया है। डॉ. राजकुमार वेरका ने कहा आम आदमी पार्टी को पता था कि उनके उम्मीदवार उनकी पार्टी छोड़ जाएंगे। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पार्टी छोड़ कर कांग्रेस में आ जाएंगे इसलिए उन्होंने जल्दबाजी में लिस्ट जारी कर दी है।