पंजाब: AGTF को बड़ी कामयाबी, पुलिस के हत्थे चढ़े 2 कुख्यात गैंगस्टर

0

चंडीगढ़. पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. फोर्स ने दो ऐसे कुख्यात गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है, जो कभी राज्य के बड़े नशा तस्कर जयपाल सिंह भुल्लर और जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी के साथी थे.

ये दोनों ही पिछले साल जनवरी में बंगाल पुलिस के हाथों मुठभेड़ में मारे गए थे. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों की पहचान तरनतारन के खाख गांव निवासी अमृतपाल सिंह और सरली गांव के रहने वाले तेजिंदर सिंह के तौर पर हुई है. दोनों को ही तरनतारन से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, अमृतपाल सिंह पर पहले से ही हत्या के प्रयास का मुकदमा चल रहा है.

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक 12 बोर की पंप एक्शन गन, 5 जिंदा कारतूस और एक हुंडई एक्सेंट कार बरामद की है. इस कार का रजिस्ट्रेशन नंबर CH 03 V 4397 है. गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने हाल ही में गैंगस्टरों के विरुद्ध कार्रवाई को तेज करने के लिए एजीटीएफ गठन किया है. राज्य के डीजीपी वी. के. भावरा की निगरानी के अधीन एजीटीएफ काम कर रही है. वहीं इसका नेतृत्व एडीजीपी प्रमोद बान कर रहे हैं. एजीटीएफ के डीआईजी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त होने के बाद अमृतसर से एजीटीएफ की एक टीम जयपाल गैंग के एक सक्रिय सदस्य हरमन को गिरफ्तार करने गई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर ही अमृतपाल और तेजिन्दर को धर दबोच लिया, लेकिन हरमन फरार होने में कामयाब हो गया.

‘फरार हरमन भी बहुत जल्द होगा गिरफ्तार’

गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत एसएसओसी अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई है. भुल्लर ने आगे बताया कि एजीटीएफ की टीम बहुद जल्द ही हरमन को भी गिरफ्त में ले लेगी. हरमन के खिलाफ पहले से ही सिटी खरड़ थाने में एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज है और उस मामले में पुलिस को उसकी तलाश है.

पश्चिम बंगाल में मारे गए थे भुल्लर और जस्सी

बताया जाता है कि हरमन, फरार गैंगस्टर गुरजंत उर्फ जंटा का भी करीबी साथी है. पुलिस से बचने के लिए जंटा फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में छिपा हुआ है. गौरतलब है कि जयपाल भुल्लर और जसप्रीत जस्सी को पश्चिम बंगाल पुलिस ने मार गिराया था. ये दोनों ही लुधियाना में दो एएसआई के कत्ल के मामले में फरार चल रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *