Punjab Assembly: कल होगा मंत्रिमंडल का गठन, राज्यपाल दिलाएंगे सभी कैबिनेट मिनिस्टर्स को शपथ
नई दिल्ली: पंजाब में नई सरकार ने अपना काम करना शरू कर दिया है और तमाम सरकारी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है. ऐसे में शनिवार को सुबह 11 बजे भगवंत मान मंत्रिमंडल का गठन होगा.
राज्यपाल दिलाएंगे शपथ
इस गठन के दौरान पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित (Banwari lal Purohit) पंजाब कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे. सूत्रों के अनुसार भगवंत मान कैबिनेट में 8 से 10 मंत्री शामिल किए जा सकते हैं.
हाल ही में CM बने हैं मान
आपको बता दें कि 16 मार्च को आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राज्य के एसबीएस (शहीद भगत सिंह) नगर जिले में स्थित शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में आयोजित समारोह में भगवंत मान को शपथ दिलाई थी. उसके बाद आम आदमी पार्टी ने तीन दिवसीय विधान सभा सत्र बुलाया.
AAP ने जीता पंजाब का चुनाव
गौरतलब है कि पंजाब के चुनावों में आप ने 117 सीटों में से 92 सीटें जीतीं. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अपनी सरकार बनाई और राज्य की कमान भगवंत मान ने संभाली.