पंजाब-बिहार नई ट्रेनें :छठ पूजा पर फिरोजपुर मंडल से बिहार को चलेंगी 6 स्पेशल ट्रेनें, 4 गाड़ियों में बढ़ाए कोच

चंडीगढ़, जालंधर (आज़ाद वार्ता)

छठ पूजा को लेकर पंजाब में रहने वाले यूपी बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर आई है। पर्व को देखते हुए फिरोजपुर मंडल की तरफ से छह स्पेशल फेस्टीवल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

इनमें तीन कटिहार के लिए हैं। इसके अलावा चार ट्रेनों के कोच बढ़ाए गए हैं ताकि यात्रियों को किसी प्रकार से परेशानी न आए। कटिहार जाने वाली ट्रेनों में जम्मूतवी कटिहार एक्सप्रेस 04550 का संचालन 5 नवंबर, जम्मूतवी कटिहार 04520 का संचालन 6 नवंबर, जम्मूतवी कटिहार 01626 का संचालन 7 नवंबर को किया जा रहा है। सभी ट्रेनें जम्मूतवी से दोपहर 12 बजे चलेंगी और अगले दिन रात 9.45 बजे कटिहार पहुंचेंगी। सभी स्पेशल ट्रेनें पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, सरहिंद, अंबाला कैंट, यमुना नगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय तथा खगडिया स्टेशनों पर ठहरेंगी।

इसी तरह, अमृतसर से बनमनखी (पूर्णिया जिला) बिहार के लिए तीन फेस्टिवल स्पेरशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसमें गाड़ी नंबर 06998 का संचालन 5 नवंबर, 04594 का संचालन 6 नवंबर, 04568 का संचालन 7 नवंबर को चलेंगी। सभी ट्रेनें अमृतसर से सुबह 6.35 बजे से चलेंगी और शाम 5.30 बजे बनमनखी पहुंचेगी। यह ट्रेनें ब्यास, जालंधर शहर, फगवाड़ा, फिल्लौर, लुधियाना, ढंडारीकलां, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुना नगर जगाधरी, सहारनपुर, लक्सर, नजीबाबाद, स्योहारा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, मैंगलगंज, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, भटनी, मैरवा, सिवान, एकमा, दुरौंधा, छपरा, दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, अक्षयवट राय नगर, देसारी, महनार, शाहपुर पटोरी, मोहिउद्दीन नगर, विद्यापतिधाम, बछवारा, बरौनी, बेगुसराय, लखमीनिया, खगडिया, मानसी, कोपरिया, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा, दौराम मधेपुरा तथा मुरलीगंज स्टेशनों पर ठहरेंगी।

इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

त्योहारों के मद्देनजर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। इनमें 04550 अमृतसर-जयनगर में आठ नवंबर तक दो सेकंड क्लास सीटिंग जनरल डिब्बे, 04674 अमृतसर-जयनगर में 2 जनरल डिब्बे, 02408 अमृतसर-जयनगर में 5 नवंबर को तीन जनरल डिब्बे, 04652 अमृतसर-जयनगर में 8 नवंबर तक एक स्लीपर, 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी में 8 नवंबर तक एक स्लीपर के अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है। बता दें कि ये सभी ट्रेनें आरक्षित हैं इसलिए इनमें वेटिंग टिकट वाले सफर नहीं कर पाएंगे। यानी रिजर्वेशन व आरएसी वाले ही सफर कर पाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *