पंजाब चुनाव 2022: पंजाब में दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे सीएम चन्नी, कांग्रेस ने जारी की 8 और उम्मीदवारों की लिस्ट

पंजाब में चुनावों को लेकर सियासी उठापटक जारी है. लिहाजा कांग्रेस ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को दो सीटों से मैदान में उतारने की तैयारी की है. बता दें कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पंजाबी की चमकौर साहिब और भदौर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
कांग्रेस ने रविवार को अपने कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है. इसमे चन्नी को दो जगह से चुनावी रण में उतारने की तैयारी की गई है. बता दें कि पवन कुमार बंसल के बेटे मनीष बंसल को कांग्रेस ने बरनाला से टिकट दिया है.
बता दें कि कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 8 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इसमें भदौर से चरणजीत सिंह चन्नी, अटारी से तरसेम सिंह, खेम करन से सुखपाल, नवांशहर से सतबीर सिंह, लुधियाना साउथ विधानसभा सीट से ईश्वरजोत सिंह चीमा, जलालाबाद से मोहन सिंह, बरनाला से मनीष बंसल और पटियाला से विष्णु शर्मा के नाम की घोषणा की गई है.
चन्नी के 2 सीटों से लड़ने पर केजरीवाल ने की प्रतिक्रिया
वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि हमारे सर्वे के मुताबिक़ चन्नी चमकौर साहिब से चुनाव हार रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस ने ऐलान कर दिया है कि चरणजीत सिंह चन्नी दो सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसका मतलब सर्वे सच है?
बता दें कि पंजाब में सियासत का पारा हाई है. रविवार को अमृतसर में आप के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवान ने भगवंत मान के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि सत्ता में आए तो सरकारी दफ्तरों में नेताओं की फोटो हटाकर भगत सिंह और बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर लगाई जाएंगी.