पंजाब पुलिस ने पकड़ा पाकिस्तान की ISI के लिए जासूसी करने वाला पूर्व सैनिक, जेल में रहकर भेजता था खुफिया जानकारी

0

मोहाली, 9 जुलाई 2025 (सचित गौतम)
पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC), एसएएस नगर ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना के पूर्व सैनिक गुरप्रीत सिंह उर्फ ‘फौजी’ को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

AIG, SSOC मोहाली रवजोत कौर ग्रेवाल (IPS) द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, गुरप्रीत सिंह, जो पहले से ही फिरोजपुर जेल में एक नशा तस्करी के मामले में सजा काट रहा था, ने जेल में रहकर पाकिस्तान में बैठे ISI के हैंडलर्स के संपर्क में आकर भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी, सैन्य तैनाती की रणनीति, आर्मी के शस्त्रागार (अर्सेनल) और गोपनीय दस्तावेज पाकिस्तान भेजे।

प्रेस नोट के मुताबिक, गुरप्रीत सिंह ने अपने पुराने आर्मी संपर्कों का फायदा उठाकर संवेदनशील जानकारियां हासिल कीं और गुप्त चैनलों के जरिये पाकिस्तान तक पहुँचाईं। इस मामले में FIR नंबर 10 दिनांक 4 जून 2024 को थाना SSOC, एसएएस नगर में दर्ज की गई है।

प्रेस नोट में बताया गया कि अभी तक गिरफ्तार आरोपी के पाकिस्तानी हैंडलर्स की पहचान नहीं हो पाई है और जांच एजेंसियां उनके बारे में सुराग जुटा रही हैं। साथ ही इस नेटवर्क में और कितने लोग शामिल हैं, इसकी भी तफ्तीश जारी है।

अज़ाद वार्ता ने इस मामले में SSOC मोहाली के अधिकारी इंस्पेक्टर रविंदर सिंह से विशेष बातचीत की। उन्होंने बताया कि,
“अभी इस मामले की जांच प्राथमिक स्तर पर है। आरोपी ने जेल के भीतर और बाहर अपने पुराने संपर्कों का दुरुपयोग कर संवेदनशील दस्तावेज पाकिस्तान तक पहुँचाए। कौन-कौन इस नेटवर्क में शामिल है, इसका पता लगाया जा रहा है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, और खुलासे किए जाएंगे।”

जब उनसे पूछा गया कि क्या आरोपी ने जानकारी भेजने के लिए किसी खास माध्यम का इस्तेमाल किया, तो उन्होंने कहा,
“इस संबंध में फिलहाल जानकारी देना उचित नहीं होगा, लेकिन सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।”

वहीं, इस मामले में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों (IB/NIA) की भूमिका पर भी उन्होंने कहा कि,
“कानून के मुताबिक संबंधित एजेंसियों को जानकारी भेज दी गई है और उनका सहयोग लिया जा रहा है।”


📌 पुलिस का दावा:

पंजाब पुलिस ने कहा कि यह गिरफ्तारी देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और इससे ISI समर्थित जासूसी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और खुलासे हो सकते हैं।


📌 नोट:

आम नागरिकों से अपील की गई है कि यदि इस तरह की किसी भी संदिग्ध गतिविधि या जानकारी के बारे में पता चले, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।


📌 रिपोर्ट:

सचित गौतम
एडिटर इन चीफ, अज़ाद वार्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *