पंजाबः खुरालगढ़ साहिब मत्था टेकने जा रहे UP के 8 श्रद्धालुओं को बेकाबू ट्रक ने कुचला

0

पंजाब (Punjab) के गढ़शंकर (Garhshankar) में बीते देर रात एक सड़क हादसे (Road Accident) में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हो गए हैं.पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार देर रात करीब 50 श्रद्धालु बैसाखी के समागम में हिस्सा लेने के लिए चरण छो गंगा की ओर पैदल जा रहे थे. इस बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. हादसे में पांच श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि तीन लोगों की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच श्रद्धालु एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. सभी मृतक श्रद्धालु यूपी के मुजफ्फरनगर से संबंध रखते हैं. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया गया है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. गौरतलब है कि बीते बुधवार को ही पंजाब के गढ़शंकर इलाके के गढ़ी मनोसवाल के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई थी और 10 अन्य घायल हो गए थे. घटना तब हुई थी जब वे बैसाखी के अवसर पर लंगर की व्यवस्था करने के लिए गढ़शंकर उपमंडल के श्री खुरालगढ़ साहिब जा रहे थे.

स्थानीय लोगों का कहना है कि गंढ़शंकर की सड़को की हालत ठीक नहीं है जिसके कारण सड़क हादसों में इजाफा होता जा रहा है. गढ़शंकर नंगल जाने वाली सड़क की मरम्मत लंबे समय से नहीं हुई है. लोगों का कहना है कि एक तो सड़क की हालत खस्ता है दूसरा सड़क पर तीखे मोड़ और चढ़ाई-उतराई होने के कारण चालक वाहनों से नियंत्रण खो देते हैं और वाहन पलट जाते हैं. बताया जा रहा है कि आज गुरुवार को लोग प्रशासन के खिलाफ हादसों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं.

गौरतलब है कि पंजाब के विभिन्न हिस्सों में गुरुघरों में बैसाखी पर्व पर 5 अप्रैल से समागम किए जा रहे हैं और लंगरों की व्यवस्था की जा रही है. जिसके चलते पंजाब की सड़कों पर मुख्य गुरुघरों की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं की सड़कों पर भारी भीड़ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *