रंजीता मेहता ने जसमनप्रीत सिंह के पक्ष में किया रोड शो,लोगों के हुजूम ने दिया भारी समर्थन
हर तरफ भाजपा के पक्ष में लगे नारे, लहराया भगवा
चंडीगढ़(केवल भारती)
नगर निगम चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन रंजीता मेहता ने वार्ड नंबर 32 में भाजपा प्रत्याशी जसमनप्रीत सिंह के पक्ष में रोड शो किया। रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम समर्थन करने के लिए पहुंचा । रंजीता मेहता ने लोगों से जसमनप्रीत सिंह सहित पूरे चंडीगढ़ में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की। रंजीता मेहता लगातार चंडीगढ़ के अलग-अलग वार्डो में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार में जुटी हुई थी। रंजीता मेहता ने कहा कि चंडीगढ़ का विकास केवल भारतीय जनता पार्टी ने ही किया है और आगे भी भाजपा ही विकास करेगी। भाजपा विकास के दम पर चुनाव मैदान में है और प्रत्याशियों को भरपूर समर्थन मिल रहा है। रंजीता मेहता वार्ड नंबर 32 की प्रभारी बनाई गई थी और वह अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाती दिखाई दी । वह लगातार इस वार्ड में जसमनप्रीत की जीत सुनिश्चित करने के लिए जुटी हुई हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भी उन्होंने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। रंजीता मेहता की कार्यशैली से चंडीगढ़ भाजपा के नेता भी काफी प्रभावित दिखे। रंजीता मेहता ने कहा कि चंडीगढ़ में एक बार फिर भगवा लहराने वाला है और लोग 24 दिसंबर को कमल का बटन दबाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करेंगे।