SAS Nagar Police ने डेराबस्सी में 9.95 करोड़ की नकली करेंसी बरामद की, अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

0

रिपोर्टर: सचित गौतम | आज़ाद वार्ता

साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 14 नवंबर

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और डीजीपी पंजाब गौरव यादव के निर्देशों के तहत अपराध और समाज-विरोधी तत्वों पर सख्त कार्रवाई जारी रखते हुए एस.ए.एस. नगर पुलिस ने डेराबस्सी में एक बड़े अंतरराज्यीय नकली करेंसी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 9 करोड़ 99 लाख 5 हजार रुपये की नकली और बंद की गई करेंसी जब्त की है। एस.एस.पी. हरमनदीप सिंह हांस, आईपीएस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

  • सचिन, निवासी भारत नगर, पिहोवा, कुरुक्षेत्र (हरियाणा)
  • गुरदीप, निवासी गुरदेव नगर, कुरुक्षेत्र (हरियाणा)

सटीक सूचना पर बनाई गई विशेष टीमें

एसएसपी ने बताया कि नकली करेंसी मामले में शामिल दो संदिग्धों की गतिविधियों की सूचना मिलते ही तत्परता दिखाते हुए एसपी (ग्रामीण) मनप्रीत सिंह और डीएसपी डेराबस्सी बिक्रमजीत सिंह बराड़ के नेतृत्व में विशेष टीमें गठित की गईं।
इंस्पेक्टर सुमित मोर (एसएचओ डेराबस्सी) और इंस्पेक्टर मलकीत सिंह (इंचार्ज एंटी-नारकोटिक्स सेल) की टीमों ने पुराना अंबाला-कालका हाईवे स्थित घग्गर पुल के पास नाका लगाकर आरोपियों को एक सफेद स्कॉर्पियो-एन (HR-41-M-6974) में रोका। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नकली और बंद हो चुकी असली करेंसी बरामद हुई।

बरामद असली करेंसी

  • पुराने 1000 रुपये के नोट: 7,42,000 रुपये
  • पुराने 2000 रुपये के नोट: 3,50,000 रुपये
  • नए 500 रुपये के नोट: 13,000 रुपये
    कुल असली करेंसी: 11,05,000 रुपये

बरामद नकली/डुप्लीकेट/फिल्म-शूटिंग करेंसी

  • 1000 रुपये के 80 बंडल (लगभग 80 लाख रुपये)
  • 500 रुपये के 60 बंडल (लगभग 30 लाख रुपये)
  • 2000 रुपये के 439 बंडल (लगभग 8 करोड़ 78 लाख रुपये)
    कुल नकली करेंसी: लगभग 9 करोड़ 88 लाख रुपये

धोखाधड़ी का अनोखा तरीका

मूल पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे बंडलों के बाहर असली नोट लगाकर अंदर नकली नोट भरते थे और लोगों को बड़े सौदों में ठगते थे।
दोनों आरोपी पंजाब सहित कई पड़ोसी राज्यों में भी धोखाधड़ी और नकली करेंसी के कई मामलों में शामिल रहे हैं।
उन्हीं आरोपियों पर पहले भी 7 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। 2023 में मोहीली निवासी की शिकायत पर उनके खिलाफ IPC की धारा 406, 420, 120-B के तहत FIR दर्ज हुई थी। राजस्थान सहित अन्य राज्यों में भी इसी तरह के कई मामले दर्ज हैं।

नया केस दर्ज, आगे की जांच जारी

डेराबस्सी थाना में BNS की धारा 318(4), 178, 179, 180 और 182 के तहत FIR नंबर 327, दिनांक 13.11.2025 दर्ज की गई है।
पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और आगे और भी गिरफ्तारियाँ संभव हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें