राहुल गांधी के दो भारत वाले बयान पर सिंधिया की प्रतिक्रिया, ऐसा बयान कोई भारत का नागरिक नहीं दे सकता
रायपुर,05 फरवरी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तरफ से संसद में दिए गए ‘दो भारत’ वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मोदी सरकार के मंत्री सिंधिया ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि भारत को दो देशों में बांटा गया है,मुझे आश्चर्य है कि उन्होंने ऐसा बयान दिया।
सिंधिया ने कहा कि ऐसा बयान भारत का कोई नागरिक नहीं दे सकता। उन्होंने कहा कि भारत देश एक है ,जहां भाई भाई की संस्कृति है और भारत एक परिवार की तरह है।
सिंधिया ने कहा कि राहुल गांधी का बयान शायद 2014 के पहले के भारत को लेकर हैं ,जब देश में विकास नहीं होता था और केवल भ्रष्टाचार का बोलबाला था। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश की बागडोर संभालने से पहले देश में परिस्थितयां दूसरी थी और पीएम मोदी के बाद दूसरा देश दिखाई दे रहा है, जहां भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के साथ विकास के द्वार खोले गए हैं। सिंधिया ने कहा कि मोदी सरकार ने अंत्योदय के आधार पर लोगो को उनका हक ही नहीं, बल्कि विकास के नए आयाम दिए है। गौरतलब है कि केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अपने एक दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर है। इस दौरान वह केंद्रीय बजट 2022 पर आधरित एक संगोष्ठी में हिस्सा लेने के अलावा भाजपा कार्यालय जायेंगे।
क्या कहा था राहुल गांधी ने
गौरतलब है कि बीती 2 फरवरी को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान दिए गए अपने भाषण में मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि मोदी सरकार ने भारत में दो हिंदुस्तान बनाकर रखे हैं, जिसमें एक अमीरों का हिंदुस्तान है और दूसरा गरीबों का हिंदुस्तान है । राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा था कि आप रोजगार देने की बात करते हैं, लेकिन 2021 में 3 करोड़ युवाओं की नौकरी चली गई। राहुल ने कहा था कि आज भारत देश को पिछले 50 साल में सबसे अधिक बेरोजगारी का सामना कर रहा है।