पंजाब में मतगणना केंद्रों पर लोगों के जमा होने पर लगी पाबंदी, जिलों में लगी धारा 144
चंडीगढ़ (आज़ाद वार्ता )
पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए करूणा राजू ने कहा है कि बृहस्पतिवार को मतगणना के मद्देनजर सभी जिलों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गयी है और मतगणना केंद्रों के बाहर लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी लगा दी गयी है।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक मतगणना के वास्ते सभी जरूरी इंतजाम किये गये हैं , विजयी उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि बस दो व्यक्तियों के साथ प्रमाणपत्र लेने मतगणना केंद्र पर जा सकते हैं। उनका कहना था कि विजय जुलूस पर रोक लगा दी गयी है।
उन्होंने बुधवार को एक सरकारी बयान में कहा, ”मतों की गिनती के मद्देनजर सभी जिलों में जिला चुनाव अधिकारी सह उपायुक्त द्वारा निषेधाज्ञा लगा दी गयी है तथा मतगणना केंद्रों के बाहर लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाया गया है।” राजू ने कहा कि राज्य में 66 स्थानों पर बनाये गये 117 मतगणना केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतों की गिनती शुरू होगी।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 45 कंपनियां मतगणना केंद्रों पर तैनात की गयी हैं एवं करीब 7500 अधिकारियों को मतगणना प्रक्रिया में लगाया जाएगा। राज्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना केंद्र के 100 मीटर के दायरे को ‘पैदल क्षेत्र’ घोषित किया गया है और किसी को भी उस क्षेत्र में वाहन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
उनके अनुसार अनधिकृत लेागों के प्रवेश को रोकने के लिए त्रिस्तरीय घेरा व्यवस्था की गयी है। राजू ने कहा कि सरकार ने 10 मार्च को मतगणना के पूरा होने तक शुष्क दिवस घोषित किया है। दृश्य-श्रव्य रिकार्ड करने वाले मोबाइल फोन, टेबलेट और लैपटॉप जैसे उपकरणों को मतगणना केंद्रों पर लाने की मनाही होगी।
कांग्रेस ने विधायक दल की पहली बैठक बुलाई
पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बृहस्पतिवार को कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक होगी। पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्य के 117 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना से एक दिन पहले बुधवार को यह घोषणा की। सिद्धू ने एक ट्वीट में कहा, च्च्यह तय किया गया है कि कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक 10 मार्च को पीपीसीसी कार्यालय (कांग्रेस भवन, सेक्टर 15) में शाम पांच बजे होगी। पंजाब कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित विधायकों से अनुरोध है कि कृपया इसमें शामिल हों।” सिद्धू ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं अजय माकन और पवन खेड़ा के साथ बैठे हुए अपनी एक तस्वीर भी साझा की। कांग्रेस ने महासचिव अजय माकन और पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा को पंजाब के लिए पार्टी का विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
इसी तरह, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चुनाव परिणामों से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को चुनाव बाद प्रबंधन के लिए जिम्मेदारी दी गई है। इस कदम का मकसद गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर और पंजाब में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में कांग्रेस विधायकों को एकजुट रखना है। कांग्रेस पंजाब में अपनी सत्ता को बरकरार रखने की कोशिश में है। विभिन्न एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की है कि आम आदमी पार्टी पंजाब में अगली सरकार बनाएगी, लेकिन कुछ लोगों ने राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की भी भविष्यवाणी की है। राज्य विधानसभा के लिये 20 फरवरी को मतदान हुआ था। प्रदेश में इस बार कुल 71.95 प्रतिशत मतदान हुआ था।
सुखबीर बादल ने एग्काटि पोल पर रोक लगाने की मांग की
शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार को निर्वाचन आयोग से एग्काटि पोल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। कई एग्काटि पोल में पंजाब में आम आदमी पार्टी की अगली सरकार बनने की संभावना जताए जाने के बाद बादल की यह मांग सामने आई है। राज्य में गत 20 फरवरी को मतदान हुआ था। मतों की गिनती बृहस्पतिवार को होगी। बादल ने ट्वीट करके कहा, ”ओपिनियन एवं एग्काटि पोल अब एक घोटाला है, जिसमें बड़े पैमाने पर सरकारी धन के जरिये स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित किया जाता है, जो चुनावी कदाचार के समान है। मैं चुनाव आयोग से आग्रह करता हूं कि वह धनबल के जरिये लोकतंत्र को पलटने की इस गतिविधि को रोके।”
उन्होंने विश्वास जताया कि शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन पंजाब में अगली सरकार बनाएगा और सत्ता में आने के तुरंत बाद उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता राज्य के स्वास्थ्य एवं शिक्षा क्षेत्रों को दुरुस्त करने की होगी। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ”शिअद-बसपा गठबंधन सर्वोच्च प्राथमिकता के तौर पर शिक्षा और स्वास्थ्य को ठीक करेगा। हमारे पास पंजाब में सामाजिक तथा भौतिक आधारभूत संरचना तथा मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में विश्वस्तरीय ढांचा स्थापित करने का ²ष्टिकोण है। पंजाबियों को स्वच्छ, संवेदनशील और दृष्टिकोण वाली सरकार चाहिए।” उन्होंने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा ‘बकरी से दूध निकालने’ को लेकर उन पर निशाना साधा और कहा कि चन्नी को ‘नौटंकी’ मोड से बाहर आना चाहिए।