भारतीय नौसेना के अधिकारियों के कंधे पर सजेगी शिवाजी की राजमुद्रा नेवी ने लाॅन्च किया नया एपाॅलेट्स,जानिए क्या है इसका मतलब
भारतीय नौसेना ने अपने टॉप अधिकारियों के लिए नए एपॉलेट्स को पेश किया है, जिन्हें वर्दी पर लगाया जाएगा. एपॉलेट्स नौसेना के अधिकारियों के जरिए पहनी जाने वाली वर्दी के कंधे पर लगाया जाने वाला एक तरह का सजावटी चिह्न होता है.
नौसेना ने छत्रपति शिवाजी की राजमुद्रा से प्रेरणा लेते हुए एपॉलेट्स के नए डिजाइन को लॉन्च किया है, जिसे अब अधिकारियों को पहनना है. राजमुद्रा पर संस्कृत में शाहसूनोः शिवस्यैषा मुद्रा भद्राय राजते लिखा रहता था.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 दिसंबर को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में नौसेना दिवस पर एपॉलेट्स के नए डिजाइन को पेश किए जाने का ऐलान किया था. नए डिजाइन वाले एपॉलेट्स को एडमिरल, वाइस-एडमिरल और रियर एडमिरल रैंक के लिए जारी किया गया है. नौसेना में ये तीन सबसे ऊंची रैंक होती हैं. पीएम मोदी पहले ही कह चुके हैं कि गुलामी की मानसिकता वाली निशानियों को आने वाले वक्त में त्याग दिया जाएगा. ये उस दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है.
नौसेना ने कहा- एपॉलेट्स दिखाता है हमारी समुद्री विरासत
नए एपॉलेट्स में मराठा शासक शिवाजी की समुद्री विरासत का प्रतिबिंब गुलामी की मानसिकता को छोड़ने की एक कोशिश है. नए डिजाइन में इस मानसिकता को लेकर एक नेल्सन रिंग भी है, जो अंग्रेजों की गुलामी से आजादी के बारे में बात करती है. नौसेना ने एपॉलेट्स की तस्वीरों को शेयर करते हुए कहा कि नया डिजाइन नौसेना ध्वज से लिया गया है और छत्रपति शिवाजी महाराज की राजमुद्रा से प्रेरित है. यह हमारी समृद्ध समुद्री विरासत को प्रतिबिंबित करता है.