गणित बनाने वाले लोग हार रहे और बीजेपी की केमिस्ट्री जीत रही’, एग्जिट पोल पर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दिया बयान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद सभी एग्जिट पोल में यूपी में दोबारा बीजेपी को बहुमत मिलने की उम्मीद जताई गई है।
इसी बीच योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि एक बार फिर साबित हो गया है कि यूपी में सुशासन का राज कायम करने वाली बीजेपी की वापसी हो रही है। सिंह ने कहा कि जनता के साथ केमिस्ट्री बनाकर काम किया है, जिसकी बदौलत जीत दर्ज करने जा रहे हैं और गणित बनाने वाले लोग हार रहे हैं।
बता दें कि यूपी विधानसभा के सात चरणों में चले मतदान के बाद अब सभी की नजरें रिजल्ट पर टिकी हैं। इस बीच कई टीवी चैनलों ने एग्जिट पोल किया है। ज्यादा तर एग्जिट पोल भाजपा की दोबारा सरकार आने की भविष्यवाणी कर रहे हैं।
पोल ऑफ पोल यानी महापोल भी बीजेपी को बहुमत दिला रहा है। इस बीच विभिन्न नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। एग्जिट पोल्स में बेशक सपा दूसरी बड़ी पार्टी दिख रही है लेकिन पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि राज्य में उनकी सरकार बनने वाली है।
अखिलेश ने सपा सरकार बनाने के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, ‘सातवें और निर्णायक चरण में सपा-गठबंधन की जीत को बहुमत से बहुत आगे ले जाने के लिए सभी मतदाताओं और विशेषकर युवाओं का बहुत-बहुत आभार! हम सरकार बना रहे हैं!’