खेलों को बढ़ावा दे रही है प्रदेश की गठबंधन सरकार: मंत्री अनूप धानकअंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुरेश छिरंग को किया सम्मानित
हिसार, 31 दिसंबर(केवल भारती, विवेक गौतम कोटला)
गांव चमारखेड़ा के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने शिरकत की। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक का फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। मंत्री अनूप धानक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार खेलों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दे रही है। खिलाड़ियों को गांव स्तर पर सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। जहां पर ग्राम पंचायतें सरकार को जमीन मुहैया करवा रही है वहां पर सरकार द्वारा खेल स्टेडियम व खेल नर्सरी बनाई जा रही हैं। ताकि गांव का युवा खेल स्टेडियम में जाकर खेलों की प्रैक्टिस कर सके और आगे बढ़ते हुए प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहते हुए पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में ज्यादा से ज्यादा भाग लेना चाहिए। खेलों में भी युवाओं का भविष्य उज्जवल है। हरियाणा के खिलाड़ी हरियाणा की खेल नीति के कारण आज देश और विदेशों में हरियाणा का नाम रोशन कर रहे हैं।
सम्मान समारोह में हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व पुनेरी पलटन के कोच सुरेश छिरंग को सम्मानित किया।
इस मौके पर जेजेपी के हलकाध्यक्ष अनिल बालकिया, सरपंच कांता देवी, धर्मपाल पहलवान, प्रिंसिपल आलोक कुमार, जगजीत, अजय, चांदीराम, दिलबाग, रामकुमार, विकास, आत्मजीत, शमशेर सिंह आदि मौजूद रहे।