टी 20 वर्ल्ड कप 2021: ऑस्ट्रेलिया बना टी 20 का नया बादशाह, फाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से धोया

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत लिया है.

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला लिया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए हैं, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है.

न्यूजीलैंड ने दिया था 173 रनों का टारगेट
न्यूजीलैंड ने पहली बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने बहुत ही धीमी शुरूआत की, लेकिन उसके बाद केन विलियमसन ने मोर्चा संभालते हुए शानदार पारी खेली. मार्टिन गुप्टिल ने धीमी पारी खेली उन्होंने 35 गेंदों 28 रन बनाए. उनकी वजह से ही पहले 10 ओवर में न्यूजीलैंड के

केन विलियमसन ने खेली धमाकेदार पारी
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 85 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 10 धमाकेदार चौके लगाए और 3 आतिशी छक्के जड़े. उनकी पारी की बदौलत ही न्यूजीलैंड ने पहाड़ जितना बड़ा स्कोर खड़ा किया है. विलियमसन ने बहुत ही आक्रामक पारी खेली है. इस बल्लेबाज ने दिखाया कि फॉर्म आती-जाती रहती है, लेकिन क्लास परमानेंट रहती है. उनके अलावा ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने 35 गेंदों में 28 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड ने 20 ओवर के बाद 172 रन चार विकेट के नुकसान पर बनाए हैं. केन विलियमसन कप्तान के तौर पर टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उनसे पहले सिर्फ कुमार संगाकारा ने ही 2009 में ही 64 रन बनाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *