टी20 विश्व कप : अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, समझें पूरा गणित

चंडीगढ़ (आज़ाद वार्ता)

टी20 विश्व कप में पहले दो मैच गंवाने के बाद भी टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा है। भारत ने 3 नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ 66 रनों से शानदार जीत दर्ज की और इसका असर उनके नेट रनरेट पर भी देखने को मिला।

भारत का नेट रनरेट अब पॉजिटिव में आ गया है, जो पहले नेगेटिव में चल रहा था। भारत ने भले ही नेट रनरेट सुधार लिया हो, लेकिन अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचना सिर्फ अब उनके हाथ में नहीं है। भारत को अफगानिस्तान या नामीबिया में से किसी एक टीम से मदद चाहिए होगी।

इन दोनों टीमों में से किसी एक टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीतना होगा। भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने का बेस्ट तरीका यही है कि लीग राउंड के बाद न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ उसके खाते में भी छह प्वॉइंट्स हों और वह बेहतर नेट रनरेट के हिसाब से सेमीफाइनल में पहुंचे। भारत को अपना अगला मुकाबला 5 नवंबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ और फिर 7 नवंबर को नामीबिया के खिलाफ खेलना है। ग्रुप-2 से पाकिस्तान पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है।

आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2021 प्वॉइंट्स टेबल

ग्रुप-1 प्वॉइंट्स टेबल

इंग्लैंड440008+3.183
दक्षिण अफ्रीका431006+0.742
ऑस्ट्रेलिया321004-0.627
श्रीलंका413002-0.590
वेस्टइंडीज312002-1.598
बांग्लादेश404000-1.435

ग्रुप-2 प्वॉइंट्स टेबल

पाकिस्तान440008+1.065
अफगानिस्तान422004+1.481
न्यूजीलैंड320004+0.816
भारत312002+0.073
नामीबिया312002-1.600
स्कॉटलैंड303000-2.645

वहीं स्कॉटलैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच की बात करें, तो कीवी टीम ने भले ही 16 रनों से मैच जीत लिया हो, लेकिन उनकी कुछ कमजोरियां जरूर सामने नजर आईं। न्यूजीलैंड फिलहाल प्वॉइंट टेबल में भारत से बेहतर स्थिति में है, लेकिन अभी भी ग्रुप-2 से अफगानिस्तान और भारत से उन्हें कड़ी टक्कर मिल सकती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *