आस्था पर भारी चोरों का आतंक, होला मोहल्ला उत्सव दौरान उडाए 107 से ज्यादा मोबाइल फोन, फेल हुई सुरक्षा व्यवस्था
श्री आनंदपुर साहिब (सचित गौतम)
विश्व प्रसिद्ध होला मोहल्ला उत्सव के दौरान,मोबाइल चोरों ने मचाया था आतंक 107से ज्यादा मोबाइल फोनो पर किया था हाथ साफ,सभी सुरक्षा प्रबंध धरे के धरे रह गए। जबकि स्थानीया पुलिस प्रशासन सुरक्षा के कड़े दावे करता रहा उधर चोर आस्था पर भारी पडते रहे और 107 से ज्यादा मोबाइल फोन चोरी करके ले उड़े।
आपको बता दे कि होला मोहल्ला विश्व प्रसिद्ध उत्सव है। इसमें भाग लेने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं जिनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीया प्रशासन की होती है। होला मोहल्ला उत्सव दौरान 107 से ज्यादा मोबाइल फोन चोरी हो गए। जिससे यह साबित हो गया कि सुरक्षा को लेकर बहुत बड़ी लापरवाही बरती गई। जिस तरह से सुरक्षा के व्यवस्थापको ने कड़ी सुरक्षा का दावा किया था उसके बावजूद भी चोर 107 से ज्यादा मोबाइल फोन चोरी करके ले उड़े इस प्रकार की घटनाएं साफ तौर पर यह जाहिर करती है कि सुरक्षा देने मे पुलिस प्रशासन से चूक तो हुई है।
सांझ केन्द्र से मिली जानकारी अनुसार
स्थानीया सांझ केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार 16मार्च से 22मार्च तक 107 से ज्यादा मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायतकर्ताओं ने शिकायत दर्ज कारवाई है।
गौरतलब है कि होला मोहल्ला उत्सव के अवसर पर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया था भारी पुलिस फोर्स तैनात होने के बावजूद चोरों ने अपने हाथ की सफ़ाई का कमाल दिखा ही दिया। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी जस का तस ही धरी रह गई।
ध्यान देने योग्य ये बात है जिस क्षेत्र में होला मोहल्ला उत्सव का आयोजन होता है उस क्षेत्र के विधायक हरजोत सिंह बैंस है जो पंजाब सरकार मे कानून मंत्री भी है।