इस पौधे की खेती किसानों को बना रही मालामाल, 10 हजार रुपए क्विंटल है दाम और दुनिया भर के देशों में होता है निर्यात
चंडीगढ़ (आज़ाद वार्ता)
किसान अब पारंपरिक खेती की जगह मुनाफा देने वाली नकदी फसलों की खेती कर रहे हैं. इसमें औषधीय पौधा एक बेहतर विकल्प बन कर उभरा है. कुछ ऐसे मेडिसिनल प्लांट्स हैं, जिनका उत्पादन सबसे अधिक भारत में होता है और के किसानों से खरीद कर कई देशों में निर्यात किया जाता है.
इसबगोल भी इसी तरह का पौधा है. इसके कुल उत्पादन का 80 प्रतिशत हिस्सा भारत में ही पैदा होता है.
औषधीय फसलों के निर्यात में इसबगोल का पहला स्थान है. हमारे देश से प्रतिवर्ष 120 करोड़ के मूल्य का इसबगोल निर्यात हो रहा है. विश्व में इसके प्रमुख उत्पादक देश ईरान, इराक, अरब अमीरात, भारत और फिलीपींस हैं. भारत में गुजरात, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के किसान इसबगोल की खेती बड़े पैमाने पर करते हैं.
10 हजार रुपए क्विंटल है रेट
इसबगोल की खेती रबी सीजन यानी अक्टूबर-नवंबर के महीने में की जाती है और फसल मार्च के महीने तक पक कर तैयार हो जाती है. इसके पौध धीरे-धीरे बढ़ते हैं और हाथ से ही इसकी निराई-गुड़ाई का काम करने की सलाह दी जाती है. एक बीघे में 4 क्विंटल पैदावार होती है. फिलहाल एक क्विंटल का रेट 10 हजार रुपए है.
एक हेक्टेयर में इसबगोल की फसल से लगभग 15 क्विंटल बीज प्राप्त होते हैं. इसके अलावा सर्दियों में इसबगोल के दाम बढ़ जाते हैं, जिससे आमदनी और ज्यादा हो जाती है. अगर इसबगोल के बीजों को प्रोसेस कराया जाए तो और ज्यादा फायदा होता है. प्रोसेस होने के बाद इसबगोल के बीजों में से लगभग 30 प्रतिशत भूसी निकलती है और इसी को इसबगोल का सबसे महंगा हिस्सा माना जाता है. इसबगोल की खेती में से भूसी निकलने के बाद खली और गोली जैसे अन्य उत्पाद बचते हैं. जो करीब डेढ़ लाख रुपए तक में बिक जाते हैं.
भूसी में पाए जाते हैं कई औषधीय गुण
दरअसल, इसकी भूसी में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं और यह सेहत के लिए काफी गुणकारी है. इसबगोल में फाइबर की मात्रा काफी अधिक होती है. फैट और कोलेस्ट्रॉल की मात्रा इसमें बिल्कुल भी नहीं होती है. इसबगोल का सेवन हर उम्र के लोग कर सकते हैं.