यहां दिखा पुलिस का मानवीय चेहरा -यूपी पुलिस की अनूठी पहल, तोड़ती ही नहीं, जोड़ती भी है यूपी पुलिस, अलग-अलग रह रहे थे बुजुर्ग दंपती, थाने में करवाई सुलह; एक-दूसरे को मिठाई खिलाते वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली 14 अप्रैल 2022 (नवीन चन्द्र पोखरियाल)
अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति रखने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस का अपराधियों के बीच कैसा खौफ है, इससे हम सब परिचित हैं। इस पुलिस का एक दूसरा चेहरा भी है जो आम लोगों के साथ उसके व्यवहार में झलकता है। हालाँकि इसकी चर्चा मीडिया में कम ही होती है। अब एक वीडियो वायरल हुआ है जो यूपी की गोंडा पुलिस का यही चेहरा दिखाती है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के एक बुजुर्ग दम्पति की थाने में एक-दूसरे को मिठाई खिलाते वीडियो वायरल हो रही है। दोनों के बीच विवाद चल रहा था। इसके कारण कुछ समय से दोनों अलग रह रहे थे। यह मामला थाने पहुँचा तो पुलिसकर्मियौं ने दोनों को समझा-बुझाकर गिले-शिकवे दूर करवाए। आखिरकार इस पूरे मामले का एक सुखद पटाक्षेप हुआ। मामला 11 अप्रैल (सोमवार) का है। इस वीडियो को उत्तर प्रदेश पुलिस के स्टाफ सचिन कौशिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
सचिन कौशिक ने लिखा है, “दादा-दादी का झगड़ा हुआ और थाने तक पहुँच गया, अब समझौता देखिए।” गोंडा पुलिस के मुताबिक यह मामला कटराबाजार थाने के गाँव लोनियनपुरवा का है। बुजुर्ग का नाम शिवनाथ और उनकी पत्नी का नाम जनका देवी है। दोनों की उम्र लगभग 75 वर्ष है। आपसी झगड़े के चलते दोनों अलग-अलग रहते थे। इस बात की सूचना पुलिस को हुई तो उन्होंने दोनों को थाने बुलाया।
जब दोनों थाने आए तो उन्हें पुलिसकर्मियों द्वारा समझाया-बुझाया गया। कुछ समय के प्रयास के बाद दोनों में आपसी सहमति बन गई। फिर थाने पर मिठाई मँगाई गई और दोनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। बाद में दोनों ख़ुशी-ख़ुशी घर गए। पुलिस के इस कार्य की काफी तारीफ हो रही है।
गोंडा पुलिस के एसपी आईपीएस संतोष मिश्रा द्वारा भी यह वीडियो शेयर किया है है। इस वीडियो पर वोकल फॉर लोकल नाम के हैंडल ने कहा, “पुलिस का चेहरा मानवीय होना चाहिए। फिर देखना जैसे सेना का लोग सम्मान करते हैं वैसे ही पुलिस का भी सम्मान लोग खुद करेंगे।”