हेलीकॉप्टर क्रैश की साइट पर पहुंचा जांच दल, वायु सेना ने कहा- तेजी से होगी जाँच, बेबुनियाद अटकलों से बचें

Highlights देश के तमाम बड़े नेताओं और गणमान्यों ने दी जनरल रावत को श्रद्धांजलि वायुसेना ने कहा तेजी से की जाएगी जाँच प्रक्रिया
भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस टीम कुन्नूर के पास हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल पर पहुंची, जहां भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हुई थी।
भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को बयान जारी किया है। इसमें कहा गया- “8 दिसंबर को हुई दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक ट्राई सर्विस कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया गया है। जाँच तेजी से पूरी की जाएगी और तथ्य सामने आएंगे। तब तक मृतकों की गरिमा का सम्मान करने के लिए बेबुनियाद अटकलों से बचा जा सकता है।
शाम चार बजे होगा अंतिम संस्कार
जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका के पार्थिक शरीर को दिल्ली स्थिति 3, कामराज मार्ग पर लोगों के दर्शन के लिए रखा गया है। शाम चार बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। आज उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए देश और दुनिया के महत्वपूर्ण व्यक्ति पहुंचे हैं। कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केन्द्रीय मंत्रियों समेत विपक्ष के नेताओं ने जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी है।
नेताओं ने जनरल रावत और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत, समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस के राहुल गांधी सहित कई गणमान्यों ने जनरल रावत को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। इस गमगीन मौके पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, जनरल रावत का जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। ये हमारा दुर्भाग्य है कि हमने इतने अच्छे सैनिक को खो दिया है। हम आशा करते हैं कि परमात्मा उनके परिवार को ये दुख सहने की शक्ति दें।
केन्द्रीय मंत्री तोमर ने कहा- देश ने एक बहादुर और योग्य सेनापति को खोया है
वहीं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने जनरल रावत के परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि देश ने एक बहादुर सैनानी और एक योग्य सेनापति को खोया है। ये ऐसी क्षति है जिसकी भरपाई करना मुश्किल है। मैं दिवंगत आत्माओं के चरणों में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।