द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस: एक हफ्ते में रचा इतिहास 100 करोड़ क्लब और 400 प्रतिशत मुनाफा

0

अनुपम खेर स्टारर द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते में ही इतिहास रच दिया है। सात दिनों में फिल्म की कमाई 112 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन पहुंच चुकी है। वहीं फिल्म अब नेट कलेक्शन में 100 करोड़ से बस चंद कदम दूर है।

एक हफ्ते में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस है 97 करोड़ रूपये।

फिल्म ने 17 मार्च गुरूवार को होली के तैयारियों के बीच भी अपने कलेक्शन को गिरने नहीं दिया और फिल्म ने गुरूवार को बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ की कमाई करते हुए सबको चौंका दिया। ये उन चंद फिल्मों में से है जो हर दिन अपनी कमाई बढ़ा रही है या उसी पर टिकी हुई है।

विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स इस समय देश भर में चर्चा का विषय है। किसी को फिल्म भावुक कर रही है तो किसी को फिल्म में ढेर सारी कमियां दिख रही हैं। किसी को फिल्म में एजेंडा दिख रहा है तो किसी को बस एक अच्छी फिल्म। लेकिन एक चीज़ है जो कॉमन है – इस फिल्म को कोई भी इग्नोर नहीं कर पा रहा है।

386 प्रतिशत पहुंचा

द कश्मीर फाइल्स का कुल प्रॉफिट सात दिनों में 386 % पहुंच चुका है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 97 करोड़ की कमाई की है। और अब तक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 77 करोड़ का प्रॉफिट कमा चुकी है जो कि लगभग 386 प्रतिशत है। माना जा रहा है कि होली के दिन फिल्म की कमाई का ये प्रॉफिट 400 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा।

ओवरसीज़ में 10.5 करोड़

ओवरसीज़ में छह दिनों में फिल्म ने 10.5 करोड़ की कमाई कर ली है और फिल्म का वर्ल्डवाईड कलेक्शन कुल 123 करोड़ पहुंच चुका है। फिल्म को ज़्यादातर दर्शक अच्छी रेटिंग दे रहे हैं और यही कारण है कि फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ ज़बरदस्त हो चुका है।

बच्चन पांडे भी पड़ी फीकी

होली के दिन की एडवांस बुकिंग के मामले में द कश्मीर फाइल्स ने अक्षय कुमार की बच्चन पांडे को भी पीछे छोड़ दिया है। द कश्मीर फाइल्स ने गुरूवार तक होली के लिए 6 करोड़ की एडवांस बुकिंग कर ली थी जबकि बच्चन पांडे की ओपनिंग के लिए भी एडवांस बुकिंग का आंकड़ा केवल 2.5 करोड़ रूपये था।

जल्दी ही साबित होगी ब्लॉकबस्टर

द कश्मीर फाइल्स का बजट केवल 20 करोड़ का है। यही कारण है कि फिल्म जल्दी ही ब्लॉकबस्टर फिल्मों की श्रेणी में शामिल हो जाएगी। जितनी तेज़ी से फिल्म कमाई कर रही है, उस लिहाज़ से द कश्मीर फाइल्स ऑल टाईम ब्लॉकबस्टर फिल्मों की श्रेणी में भी जा सकती है। फिल्म का काफी प्रचार किया जा रहा है।

कश्मीरी पंडितों की झकझोर देने वाली कहानी

कश्मीरी पंडितों के साथ 1990 में हुई दुर्घटना पर बनी ये फिल्म उनके अपने ही घर से निकाले जाने के दुख बताती है। गौरतलब है कि 1990 में कश्मीरी पंडितों को जिहादियों द्वारा रातों रात कश्मीर छोड़ने का आदेश दे दिया गया था। जिन्होंने ऐसा नहीं किया, उनके साथ बर्बरता की गई। लेकिन आज तक कश्मीरी पंडित समुदाय इंसाफ और कश्मीर पर अपने हक के लिए लड़ रहा है।

गुरूवार की ऑक्यूपेंसी

गुरूवार, 17 मार्च को द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर 47 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की। सुबह के शो में ये आंकड़ा 29 प्रतिशत था जो दोपहर तक 40 प्रतिशत पर पहुंचा। शाम तक फिल्म ने थिएटर में 52 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की वहीं रात के शो में ये आंकड़ा 66 प्रतिशत तक पहुंच गया।

नहीं मिल रहे हैं शो

द कश्मीर फाइल्स का वर्ड ऑफ माउथ इतना ज़बरदस्त है कि कई शहरों में लगातार शो बढ़ाए जाने के बावजूद फिल्म के शो हाउसफुल हैं। रात को भी दर्शकों की भरपूर संख्या फिल्म देखने थिएटर पहुंच रही है। गुरूवार को भी दिल्ली, अहमदाबाद, लखनऊ, भोपाल, सूरत, जयपुर, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरू जैसे शहरों में ऑक्यूपेंसी 45 – 50 प्रतिशत रही।

ओपनिंग से कितनी बढ़ गई कमाई

द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर 11 मार्च को राधे श्याम से टक्कर लेते हुए बॉक्स ऑफिस पर अपनी पारी की शुरूआत की थी और ओपनिंग के 3.5 करोड़ के साथ ही फिल्म ने राधे श्याम के हिंदी बॉक्स ऑफिस को धूल चटा दी थी। उस शुक्रवार से इस गुरूवार तक फिल्म की कमाई ओपनिंग से 414 प्रतिशत बढ़ चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *