2024 का एजेंडा भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी तय करेगी,जाने क्या होगा प्लान

0

चंडीगढ (आज़ाद वार्ता)
दिल्ली में 16 और 17 जनवरी को होने वाली दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक इस साल होने वाले 9 राज्यों (Assembly Election 2023) और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024 का एजेंडा तय करेगी.
पीएम मोदी का संबोधन चुनाव का रोडमैप सेट कर देगा. चुनाव में पार्टी किन मुद्दों के साथ आगे बढ़ने वाली है, कुछ हद तक पीएम मोदी के भाषण में उसकी झलक मिल जाएगी. इसके अलावा कार्यकारिणी की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के एक्सटेंशन पर औपचारिक रूप से मुहर लग जायेगी.

पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे शुभारंभ
बता दें कि आने वाली 16 और 17 जनवरी को दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेन्टर में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया है. बैठक शाम 4 बजे शुरू होगी, जिसका शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. लेकिन, उससे पहले सुबह 10 बजे से भाजपा मुख्यालय में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अगले दो दिनों के पार्टी के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय होगी. साथ ही राजनैतिक, आर्थिक प्रस्ताव पर बात होगी.

पीएम का रोड शो
दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेन्टर में 16 जनवरी को शाम 4 बजे से बैठक का आयोजन होगा. लेकिन उससे ठीक पहले 3 बजे से पीएम मोदी का दिल्ली के पटेल चौक से रोड शो शुरू होगा जो कांवेशन सेन्टर पर समाप्त होगा. इस दौरान दिल्ली के हजारों लोग सड़क पर पीएम मोदी का अभिनंदन करेंगे. दरअसल, गुजरात जीत के बाद ये पहली कार्यकरिणी है, जिसमें पीएम मोदी का जमकर स्वागत किया जाएगा.

गुजरात जीत पर धन्यवाद प्रस्ताव
कार्यकरिणी की बैठक शुरू होने के साथ सबसे पहले गुजरात की बड़ी जीत के लिए औपचारिक रूप से पीएम मोदी का संगठन की ओर से स्वागत और धन्यवाद किया जायेगा. इसके लिए बकायदा बैठक में धन्यवाद प्रस्ताव भी पेश किए जायेगा. गुजरात में प्रचंड जीत और जी 20 की भारत को मिली अध्यक्षता के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया जायेगा. इस दौरान 2022 में यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और गुजरात में पार्टी की जीत के पीछे की वजहों पर चर्चा होने के साथ एजेंडे को आगे बढ़ाने पर बात होगी.

मोदी देंगे जीत का मंत्र
9 राज्यों के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले आयोजित होने जा रही भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण है. इसलिए माना जा रहा है पीएम मोदी पदाधिकारियों को जीत का मंत्र देंगे. जनता के बीच सेवा कार्यों से जनता से जुड़ने के कुछ नए तरीके समझाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह से कोरोना काल के दौरान सेवा कार्यों से जुड़े कुछ नए टास्क भी सौंपे थे, वैसे कुछ इस बार भी नई जिम्मेदारियां पार्टीजनों को सौंप सकते हैं.

राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव से तय होगी दिशा
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले दिन राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया जा सकता है. जिसमें इस साल 9 राज्यों के चुनाव और लोकसभा चुनाव के एजेंडे की झलक दिखाई पड़ेगी. खासकर विपरीत सोच वाले विपक्ष की काट, राष्ट्रीय सुरक्षा, सीमा सुरक्षा जैसे प्रमुख मुद्दों को राजनैतिक प्रस्ताव में शामिल किया जा सकता है. जबकि आर्थिक प्रस्ताव में 5 ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य को पाने समेत जी 20 की अध्यक्षता और गरीब कल्याण की योजनाओं का जिक्र किया जा सकता है.

बैठक का 8 सूत्री एजेंडा
चुनावी राज्य
संगठनात्मक विषय
समसामयिक ज्वलंत मुद्दों पर मंथन
अब तक की प्रमुख गतिविधियों और कार्यक्रमों की चर्चा
पिछली कार्यवाही की पुष्टि
प्रस्तावों पर चर्चा
आगामी कार्यक्रम
अध्यक्ष की अनुमति से अन्य कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें