PM Kisan Yojana के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब सिर्फ इन्हीं लोगों के खाते में आएंगे पैसे!

0

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी है और जल्द ही 11वीं किस्त का पैसा भी जारी हो सकता है. लेकिन उनसे पहले स्कीम का लाभ लेने वाले लाभर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है.

दरअसल, केंद्र सरकार ने योजना में बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत अब अगर किसी भी लाभार्थी को इस योजना को का लाभ लेना है तो उसके पास राशन कार्ड (Ration Card) होना अनिवार्य है नहीं तो इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा.

फर्जीवाड़ा रोकने के लिए उठाया कदम
जानकारी के अनुसार, सरकार ने स्कीम में फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए यह कदम उठाया है. दरअसल कई ऐसे लोग भी स्कीम का लाभ उठा रहे थे जो अपात्र हैं. ऐसे में सरकार ने ये बड़ा बदलाव किया है.

पोर्टल पर देनी होगी जानकारी
वहीं अब नए बदलाव के तहत पोर्टल पर आवेदन करने पर राशन कार्ड की जानकारी देनी होगी. इसके बाद ही आप आगे की प्रक्रिया कर पाएंगे. साथ ही राशन कार्ड को पीडीएफ फॉर्म में भी अपलोड करना होगा.

3 किस्त में जारी होता है पैसा
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत सरकार प्रति वर्ष 6000 रुपये किसानों को देती है. ये राशि 2000-2000 रुपये की 3 किस्त के रुप में 4-4 महीने के अंतर पर खाते में भेजी जाती है.

किसे मिलता है स्कीम का लाभ
इस स्कीम का फायदा उन्हीं को मिलता है जो इनकम टैक्स नहीं भरते हैं. योजना का लाभ लेने के लिए किसान की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा आपके पास 2 हेक्टेयर खेती योग्य जमीन होना भी जरूरी है, जिन किसानों के पास खेती योग्य जमीन नहीं है, वो इसका लाभ नहीं उठा पाएंगे.

अप्रैल में जारी होगा पैसा!
जानकारी के अनुसार, सरकार ने पीएम किसान की 10वीं किस्त का फैसला 1 जनवरी को ट्रांसफर किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो अप्रैल में 11वीं किस्त का पैसा जारी हो सकता है. बता दें कि बिहार में करीब 83 लाख से अधिक किसानों का इस स्कीम का लाभ मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *