पंजाब चुनाव 2022: मतदाताओं में जबरदस्त जोश, दूल्हा बैंड बाजे के साथ पहुंचा तो कहीं दूल्हन ने किया मतदान, देखिए फोटो
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई हैं। कई जगह दूल्हा और दुल्हन भी वोट डालने पहुंचे। उनका कहना था कि पहले मत का कर्तव्य निभाएंगे उसके बाद ही गृहस्थ जीवन में प्रवेश करेंगे। जीरकपुर के नाभा गांव की अर्शप्रीत कौर दुल्हन के जोड़े में वोट डालने पहुंची। पोलिंग बूथ पर आई अर्शदीप ने कहा कि मतदान सबसे जरूरी है। वहीं कपूरथला में सुमित पाल सिंह शादी से पहले मतदान करने पहुंचे। उनका कहना था कि शादी बाद में, पहले मतदान। गांव से लेकर शहर तक सभी जगह दूल्हा-दुल्हन मतदान करने पहुंचे।
मोहाली हलके के विकास के लिए एक अच्छे नेता की कितना जरूरी होता है , इस बात की अहमियत रविवार को उसे समय पता चली जब कई युवक-युवतियों ने सात फेरे लेने से पहले मतदान किया । मतदान करने आये दूल्हे दुल्हनों का कहना था कि एक अच्छा नेता चुनने का मौका 5 साल बाद ही मिलता है । ऐसे में इस मौके को गवांना नहीं चाहिये।
गांव दाऊं निवासी दिलप्रीत बैंड बाजे के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे । इस मौके उनके साथ परिजन व रिश्तेदार भी थे। सभी ने मतदान किया। इसके बाद वह बारात लेकर खमानो के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन है, उन्हें यह मतदान हमेशा यादगार रहेगा। प्रशासन की तरफ से उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी तरह फेस 11 के पोलिंग बूथ पर दुल्हन अजीत सिंह मतदान के लिए पहुंची । इस दौरान उन्होंने मतदान किया और निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किए गए सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी ली । उन्होंने हाथ में चूड़ा पहना हुआ था और मेहंदी लगाई हुई थी। इस दौरान पोलिंग बूथ पर कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली।
इसी तरह डेराबस्सी में 24 साल की अर्शप्रीत कौर ने सात फेरे लेने से पहले मतदान किया। वह दुल्हन की ड्रेस में तैयार होकर पोलिंग बूथ पर पहुंची। प्रशासन द्वारा उन्हें भी सम्मानित किया गया । इतना ही नहीं प्रशासन द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी फोटो शेयर कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।