इन्हें है सबसे ज्यादा ओमिक्रोन का खतरा, पढ़ें ये ताजा रिपोर्ट
ओमिक्रोन संक्रमण को लेकर एक हालिया अध्ययन की रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. अध्ययन रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि ओमिक्रोन संक्रमण का खतरा ऐसे लोगों को सबसे ज्यादा है, जिन्हें पहले भी कोरोना हो चुका है. यह अध्ययन इंग्लैंड में कोविड-19 पोजिटिव हजारों मरीजों पर किया गया है. इसमें हेल्थकेयर वर्कर और आम लोग, जिसमें बच्चों को शामिल किया गया. बीबीसी में प्रकाशित इस अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार स्टडी में शामिल, हर तीसरे मरीज यानी 65 प्रतिशत कोविड पेशेंट ने कहा कि उन्हें पहले भी कोरोना हो चुका है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 21,05,611 है. वहीं एक्टिव मामलों में से 77 फीसदी मामले सिर्फ 10 राज्यों से सामने आए हैं. इसमें ओडिशा, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल ही देश के सिर्फ तीन ऐसे राज्य हैं, जहां डेल्टा वेरिएंट अभी भी संक्रमण का कारण बनता दिखाई दे रहा है.
विशेषज्ञों ने ये चेतावनी दी है कि लोग दोबारा से संक्रमण का शिकार हो सकते हैं. जो लोग दूसरी लहर में कोविड पॉजिटिव हुए थे उन्हें इस बार भी कोविड इंफेक्शन हुआ है. हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार दोबारा कोविड इंफेक्शन से बचने के लिए आपको सही तरीके से कोविड नियमों का पालन करना चाहिए.