भाजपा सचिव के नेतृत्व में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत घर घर से लाई माटी के कलश एकत्रित किए गए

कार्यक्रम रूपनगर भाजपा अघ्यक्ष के नेतृत्व में संपन्न हुआ
चंडीगढ आनंदपुर साहिब (सचित गौतम)
मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र में भाजपा सदस्यों द्वारा घर घर से लेकर आई माटी के कलश एकत्रित किए गए। देश के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले करोड़ो वीरों व वीरांगनाओ को सम्मान देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए इस जन अभियान से सभी सदस्यों को जोड़ा गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला भाजपा सचिव अनमोल जोशी ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत भारत की माटी और बहादुरी के एक एकीकृत उत्सव की कल्पना करता है,जो देश की स्वतंत्रता व प्रगति की यात्रा को याद करता है,भूमि से जुड़कर तथा अपने नायकों का सम्मान करके, कार्यक्रम राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करेगा व भावी पीढ़ियों को भारत की पोषित विरासत की रक्षा करने के लिए प्रेरित करेगा।उन्होने कहा की ये कार्यक्रम जिला भाजपा अघ्यक्ष अजयवीर सिंह लालपुर के दिशा-निर्देश व देख रेख में चलाया जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला भाजपा अघ्यक्ष अजयवीर सिंह लालपुर की देख रेख में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा भाजपा जिला सचिव के नेतृत्व में घर घर से लाई माटी के कलश एकत्रित किए गए।

इन गांवों से माटी के कलश एकत्रित किए
मेरी मिटी मेरा देश है अभियान के तहत श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र के गांव मेहदली खुर्द, काहीवाल, समलाह, सिबरवाल, मिडवा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें की गईं और दिल्ली मे बन रही अमृत वाटिका में भेजने के लिए घर घर से ली माटी के कलश एकत्रित किए।

ये भी उपस्थित थे
इस अवसर पर जिला भाजपा सचिव अनमोल जोशी ,अजय महेंदली (मंडल महासचिव), महेंद्र कहीवाल, डॉ. बालू राम, बग्गा राम, करम चंद सरपंच, जस्सी पहाड़पुर, बिक्रम दत्त, राम अवतार, राम सरूप काला, पवन, अकु चौहान, सतपाल, राजू पंच, चमन पंच , जसविदर, यादविदर राणा के अतिरिक्त अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।