श्री आनंदपुर साहब की 12 अनाज मंडियों में गेहूं की निर्विघ्न खरीद व भुगतान जारी-मनीषा राणा

0

किसानों को फसल अवशेष न जलाने के लिए किया जा रहा जागरूक-सचिव मंडी समिति

प्रशासन के अधिकारी खरीद प्रबंधो की लगातार कर रहे हैं निगरानी

चंडीगढ़/कीरतपुर साहिब 24 अप्रैल (सचित गौतम)

श्री आनंदपुर साहिब उपमंडल की 12 अनाज मंडियों में 21420 मीट्रिक टन गेहूं में से 15827 मीट्रिक टन गेहूं का लिफ्टिंग हो चुकी है और मंडियों से गेहूं की वसूली का कार्य भी जोरों पर चल रहा है। कीरतपुर साहिब अनाज मंडी में अब तक 2563 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हो चुकी है, जिसमें से 2500 मीट्रिक टन गेहूं की वसूली हो चुकी है।
यह जानकारी देते हुए मनीषा राणा आई.ए.एस अनुविभागीय श्री आनंदपुर साहिब ने बताया कि श्री आनंदपुर साहिब के अंतर्गत आने वाली सभी 12 अनाज मंडियों में खरीदी गई फसल का समय पर उठान सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी और गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र के विधायक व पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस और उपायुक्त रूपनगर डॉ. प्रीति यादव आई.ए.एस. अनाज मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए की गई व्यवस्था और जिंन्स की आमद, लिफ्टिंग और भुगतान की लगातार निगरानी कर रहे हैं।
मार्केट कमेटी श्री आनंदपुर साहिब के सचिव सुरिंदर पाल ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि बिना अनाज या कचरे को जलाए खेतों में ही प्रबंधन करें। उन्होंने कहा कि फसल अवशेषों में आग लगाने से जहां पर्यावरण में प्रदूषण फैलता है वहीं भूमि की उर्वरता कम होने के साथ ही भूमि में रहने वाले मित्र कीट भी मर जाते हैं। उन्होंने किसानों से सूखी फसल को मंडियों में लाने की अपील की।
गौरतलब है कि उपमंडल की सभी 12 अनाज मंडियों में खरीद शुरू होने से पहले किसानों की सुविधा के लिए सुचारू व्यवस्था की गई है। अनाज मंडियों में रोशनी, स्वच्छ पेयजल, साफ-सफाई, शौचालय, छाया और तिरपाल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि खरीद एजेंसियों और आड़तीयों के बीच पूरा तालमेल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *